Pathaan की सफलता को लेकर KRK ने मारी पलटी, कहा- बॉक्स ऑफिस पर करेगी धमाकेदार ओपनिंग

Pathaan Trailer Release: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म पठान के ट्रेलर को लेकर अब इंतजार खत्म होने वाला है। ट्रेलर कल 10 जनवरी 2023 को सुबह 11 बजे रिलीज होने वाला है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले KRK का एक ट्वीट अब तेजी से वायरल हो रहा है। अब उन्होंने पूरी तरह से अपना पुराना बयान बदल लिया है।

KRK on Pathaan Box Office Collection

मुख्य बातें
  • शाहरुख खान की फिल्म पठान पर केआरके ने पलटा बयान।
  • पठान के ट्रेलर रिलीज से पहले KRK का ट्वीट वायरल हो रहा है।
  • फिल्म पठान का ट्रेलर 10 जनवरी को रिलीज किया जाना है।

Pathaan Trailer Release: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान के ट्रेलर (Pathaan Trailer) को लेकर अब इंतजार खत्म होने वाला है। फिल्म पठान का ट्रेलर 10 जनवरी 2023 को सुबह 11 बजे रिलीज होने वाला है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले कमाल आर खान (KRK) का एक ट्वीट अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में केआरके अपने दो दिन पुराने बयान से पूरी तरह पलटते नजर आ रहे हैं। इस नए ट्वीट में केआरके दावा कर रहे हैं कि फिल्स पठान की धमाकेदार ओपनिंग होने वाली हैं। वहीं दो दिन पहले ही केआरके ने ट्वीट किया था कि शाहरुख की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर एक बुरी तरह फेल हो जाएगी। जिसके बाद फैंस खुद केआरके के बयानों पर ही सवाल खड़े कर रहे हैं। इसके लिए उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है।

संबंधित खबरें

पठान पर बदले केआके ने अपने सुर

संबंधित खबरें

फिल्म पठान को लेकर केआरके ने एक ट्वीट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, 'यह तय है कि UK, USA और गल्फ देशों में पठान की ओपनिंग से तहलका मचने वाला है। क्योंकि सभी पाकिस्तान, अफगानिस्तान और गल्फ देशों के लोग पठान देखने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।'

संबंधित खबरें
End Of Feed