Pathaan Controversy: भगवा बिकिनी विवाद पर दीपिका पादुकोण को मिला आशा पारेख का साथ, बोलीं 'किसी एक धर्म का अधिकार कैसे...'

Asha Parekh on Deepika's Orange bikini: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा आशा पारेख ने फिल्म पठान के मेकर्स का सपोर्ट करते हुए कहा है कि चंद लोग पूरे देश के लिए फैसला कैसे ले सकते हैं? जिन्हें पठान (Pathaan) नहीं देखनी है, वो न देखें लेकिन ये लोग मुझे फिल्म देखने से कैसे रोक सकते हैं?

Pathaan Controversy: शाहरुख खान को मिला आशा पारेख का साथ, बोलीं ‘ये किसी को परेशान करने की...’

Pathaan Controversy: शाहरुख खान को मिला आशा पारेख का साथ, बोलीं ‘ये किसी को परेशान करने की...’

Asha Parekh on Deepika's Orange bikini: दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड विनर अदाकारा आशा पारेख ने शाहरुख खान की अपकमिंग मूवी पठान को लेकर मचे बवाल पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री बहुत बुरे दौर से गुजर रही है और ऐसे में पठान (Pathaan) का सही तरह से रिलीज होना बहुत जरूरी है। आशा पारेख (Asha Parekh) ने बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए कहा है कि उन्होंने अपने 60 सालों करियर में इतना बुरा दौर नहीं देखा है। बॉलीवुड को इस वक्त एक हिट फिल्म की जरूरत है, जिस कारण पठान को अच्छी रिलीज मिलना जरूरी है।
आशा पारेख के अनुसार, ‘मैं बहुत साफ तौर पर यह कहना चाहती हूं कि मैं किसी भी तरह की बुलिंग के खिलाफ हूं। चंद लोग पूरे देश पर अपना मत क्यों मढ़ना चाहते हैं? ये लोग क्यों पूरे देश के लिए फैसला लेंगे? अगर तुम्हें फिल्म नहीं देखनी है तो मत देखो। मुझे फिल्म देखनी है, मैं देखूंगी। तुम मुझे कैसे रोक सकते हो?’
आशा पारेख ने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की ऑरेंज बिकिनी पर भी चुप्पी तोड़ी और कहा, ‘किसी एक ही रंग पर इतना विवाद क्यों हो रहा है? हर एक रंग खूबसूरत होता है। ऑरेंज कितनी ही हीरोइनों का फेवरेट रंग रहा है। सोचिए हमें बोल दिया जाता कि हमें ऑरेंज नहीं पहन सकते हैं। ये तो परेशान करने की इंतेहां हैं। किसी एक समाज का खास रंग पर अधिकार कैसे हो सकता है?’
आशा पारेख ने यशराज बैनर की लगातार फ्लॉप होती फिल्मों पर भी जुबान खोली है, 'यशराज की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली हैं। ऐसे में पठान का चलना उनके लिए बहुत जरूरी है। पठान की मदद से यशराज बैनर दोबारा पटरी पर लौट आएगा। फिल्म पठान का इस तरह से विरोध ठीक नहीं है। अगर पठान हिट होती है तो यशराज बैनर और इंडस्ट्री दोनों के लिए फायदा होगा।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited