Pathaan Controvesy: ट्रोलर्स के सामने 56 इंच का सीना तानकर खड़े हुए Shah Rukh Khan तो KRK ने किया सलाम, देखें ट्वीट
KRK praises Pathaan AKA Shah Rukh Khan: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को पठान (Pathaan) की वजह से लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। वो ऐसे दौर में भी नकारात्मक लोगों के सामने झुकने को तैयार नहीं हैं। कमाल आर खान (KRK) ने शाहरुख खान की तारीफ करते हुए कहा है कि वो जिस बहादुरी से काम ले रहे हैं, उसकी तारीफ होनी चाहिए।
ट्रोलर्स के सामने 56 इंच का सीना तानकर खड़े हुए Shah Rukh Khan तो KRK ने किया सलाम
शाहरुख खान जिस दिलेरी से इन दिनों ट्रोलर्स और आलोचकों का सामना कर रहे हैं, उससे कमाल आर खान (KRK) काफी प्रभावित हैं। कमाल आर खान ने एक ट्वीट के माध्यम से किंग खान की बहादुरी को सलाम किया है। कमाल आर खान ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'शाहरुख खान ने साबित कर दिया है कि वो असली पठान है। उन्होंने कहा है कि अगर बायकॉट गैंग को लगता है कि मैं डर जाऊंगा तो वो गलत हैं। अगर मेरा एक्टिंग करियर खत्म हो जाएगा तो मैं कुक बन जाऊंगा और केटरिंग का बिजनेस करने लगूंगा लेकिन झुकूंगा नहीं। मैं किंग खान को उनके इस एटीट्यूड के लिए सलाम करता हूं।'
ऐसे बहुत कम मौके आते हैं जब कमाल आर खान किसी अभिनेता की इस तरह खुलकर तारीफ करें। कमाल आर खान के ट्वीट ने कई लोगों के मन में शाहरुख खान के लिए इज्जत बढ़ा दी है। कमाल आर खान की ही तरह कई लोग हैं जो शाहरुख खान की तारीफ कर रहे हैं कि वो ऐसे मुश्किल समय में भी आलोचकों का सामना कर रहे हैं। किंग खान की फिल्म पठान में अदाकारा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे। जहां दीपिका एक जासूस के किरदार में हैं तो वहीं जॉन अब्राहम खलनायक की भूमिका में दिखेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों के बाद अक्षय कुमार को ये करने से मना कर रहे हैं लोग, एक्टर बोले- 'मेरा पूरा करियर ऐसा ही...'
Bigg Boss 18: नॉमिनेशन की आड़ में अविनाश ने रखा चाहत की दुखती रख पर हाथ, एक गलती पड़ी इन कंटेस्टेंट को भारी
Bigg Bos 18: कशिश कपूर के एलिमिनेश से ना खुश हैं दर्शक, सोशल मीडिया पर दिया इविक्शन को 'अनफेयर' का टैग
Bigg Boss 18: फिनाले वीक से पहले इन 3 कंटेस्टेंट्स पर गिरी नॉमिनेशन की तलवार, कभी भी कट सकता है घर का टिकट
Baby John Box Office: फ्लॉप साबित हुई वरुण धवन की फिल्म, 12 दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं हुआ पार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited