Pathaan Controvesy: ट्रोलर्स के सामने 56 इंच का सीना तानकर खड़े हुए Shah Rukh Khan तो KRK ने किया सलाम, देखें ट्वीट

KRK praises Pathaan AKA Shah Rukh Khan: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को पठान (Pathaan) की वजह से लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। वो ऐसे दौर में भी नकारात्मक लोगों के सामने झुकने को तैयार नहीं हैं। कमाल आर खान (KRK) ने शाहरुख खान की तारीफ करते हुए कहा है कि वो जिस बहादुरी से काम ले रहे हैं, उसकी तारीफ होनी चाहिए।

ट्रोलर्स के सामने 56 इंच का सीना तानकर खड़े हुए Shah Rukh Khan तो KRK ने किया सलाम

KRK praises Pathaan AKA Shah Rukh Khan: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने जब से अपनी अपकमिंग मूवी पठान का पहला गाना बेशर्म रंग रिलीज किया है, तब से वो खबरों में बने हुए हैं। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को लगातार इस गाने की वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। फिल्म पठान (Pathaan) के एक गाने से लगी आग अब दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के घरवालों तक भी जा पहुंची है और लोग लगातार इन दोनों कलाकारों के घरवालों को भी घेर रहे हैं। इतने कठिन समय में भी शाहरुख खान संयम से काम ले रहे हैं और ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। किंग खान बीते दिनों कोलकाता गए थे जहां उन्होंने खुलेआम ट्रोलर्स से कहा था कि दुनिया में अभी उनके जैसे करोड़ों पॉजिटिव लोग जिंदा हैं, जो इंसानियत में भरोसा रखते हैं।

संबंधित खबरें

शाहरुख खान जिस दिलेरी से इन दिनों ट्रोलर्स और आलोचकों का सामना कर रहे हैं, उससे कमाल आर खान (KRK) काफी प्रभावित हैं। कमाल आर खान ने एक ट्वीट के माध्यम से किंग खान की बहादुरी को सलाम किया है। कमाल आर खान ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'शाहरुख खान ने साबित कर दिया है कि वो असली पठान है। उन्होंने कहा है कि अगर बायकॉट गैंग को लगता है कि मैं डर जाऊंगा तो वो गलत हैं। अगर मेरा एक्टिंग करियर खत्म हो जाएगा तो मैं कुक बन जाऊंगा और केटरिंग का बिजनेस करने लगूंगा लेकिन झुकूंगा नहीं। मैं किंग खान को उनके इस एटीट्यूड के लिए सलाम करता हूं।'

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed