Pathaan Day 18 Box Office: तीसरे वीकेंड में भी दर्शकों पर चल रहा है पठान का जादू, 18वें दिन की ताबड़तोड़ कमाई

Pathaan Day 18 Box Office: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की एक्शन एंटरटेनर को बॉक्स ऑफिस पर 18 दिन पूरे हो गए हैं। फिल्म पठान ने सिनेमाघरों में पहले दिन से ही कमाई करना शुरू कर दी थी, जो सिलसिला अभी तक जारी है। फिल्म पठान ने अपने 18वें दिन 11 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसकी मदद से इसकी कमाई 450 करोड़ रुपये के पार निकल गई है।

Pathaan Day 18 Box Office: तीसरे वीकेंड में भी दर्शकों पर चल रहा है पठान का जादू, 18वें दिन की ताबड़तोड़ कमाई

मुख्य बातें
पठान ने बॉक्स ऑफिस पर 18 दिनों का सफर पूरा कर लिया है
फिल्म पठान ने 18वें दिन 11 करोड़ की कमाई की है
फिल्म पठान ने देशभर में 476.05 करोड़ की कमाई की है

Pathaan Day 18 Box Office: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की हालिया रिलीज मूवी पठान ने सिनेमाघरों में 18 दिनों का सफर पूरा कर लिया है। फिल्म पठान ने 18वें दिन 11 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिसे देख ट्रेड एक्सपर्ट्स काफी खुश हैं। फिल्म पठान ने 18वें दिन की कमाई की मदद से अपने खाते में अब तक 459 करोड़ रुपये जोड़ लिए हैं। शाहरुख खान की किसी भी फिल्म ने अब तक इतनी शानदार कमाई नहीं की है, जिस कारण पठान को ट्रेड एक्सपर्ट्स शाहरुख खान के करियर की सबसे सफल मूवी मान रहे हैं।

संबंधित खबरें

फिल्म पठान को यशराज बैनर ने साउथ भाषाओं में भी रिलीज किया है। फिल्म पठान के साउथ वर्जन बहुत अच्छा आंकड़ा दर्ज कराने में नाकामायब रहे हैं। फिल्म पठान ने साउथ में अब तक केवल 16.80 करोड़ रुपये की कमांई की है। अगर फिल्म के हिन्दी वर्जन और साउथ वर्जन्स की कमाई को जड़ दिया जाए तो पठान ने अब तक देशभर में 476.05 करोड़ रुपये की कमाई की है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed