Pathan Movie Review, Box Office Collection: Shah Rukh Khan-Deepika की Pathaan दूसरे दिन पार करेगी 71 करोड़ का आंकड़ा
Pathan Movie Review, Box Office Collection: Shah Rukh Khan-Deepika की Pathaan दूसरे दिन पार करेगी 71 करोड़ का आंकड़ा
Pathan Movie Review, Rating, Box Office Collection Day 1 in Hindi: शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathan) आज 25 जनवरी 2023 को बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए रिलीज हो गई है। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान लगभग 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले है। शाहरुख की वापसी जबरदस्त होने वाली है। फिल्म पठान की ओपनिंग जबरदस्त होने वाली है।
Pathan Movie Review | Pathan Box Office Collection Day 1
पठान को लेकर सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि बाहरी देशों में भी काफी क्रेज है, YRF के स्पाई यूनिवर्स की इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ ही दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीग रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म पठान को लॉन्ग वीकेंड का फायदा भी यकीनन मिलने वाला है। फिल्म को लेकर फैंस का रिएक्शन भी लगातार सामने आ रहा है। शाहरुख खान की पठान को लेकर अभी तक दर्शकों को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म पठान से जुड़ी सभी खबरों को यहां सबसे पहले अपडेट किया जाएगा।
Pathan Movie Leaked Online
पठान की वजह से लौटी थिएटर्स की रौनक
शाहरुख खान की पठान की वजह से थिएटर्स की रौनक लौट आई है। फिल्म पठान सिनेमाघरों में अच्छा कारोबार कर रही है, जिसे देख सिनेमाघर मालिक काफी खुश हैं।केआरके ने की फिल्म पठान की तारीफ
खुद के बॉलीवुड का नम्बर 1 क्रिटीक बताने वाले कमाल आर खान ने फिल्म पटान की जमकर तारीफ की है। केआरके ने पठान को एंटरटेनिंग मूवी बताया है।हाउसफुल जा रहे हैं पठान के शोज
फिल्म पठान के शाम और रात के शोज लगातार हाउसफुल जा रहे हैं। फिल्म पठान को देखने के लिए दर्शक लाइन लगाकर टिकिट खरीद रहे हैं। इस वक्त हर किसी पर पठान का बुखार चढ़ा नजर आ रहा है।दूसरे दिन भी बम्पर कमाई करेगी पठान
ट्रेड से सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो पठान दूसरे दिन भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म पठान ने सिनेमाघरों में जिस तरह का ऑक्यूपेंसी रेट दर्ज कराया है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि यह दूसरे दिन 60 करोड़ का आंकड़ा आराम से पार कर जाएगी।दुनियाभर में शाहरुख खान की पठान को मिला प्यार
ट्रेड से सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान की फिल्म पठान को दुनियाभर में प्यार मिल रहा है। फिल्म पठान ने दुनियाभर में 106 करोड़ रुपये की कमाई की है।शाहरुख खान की पठान ने दूसरे दिन दर्ज कराई 60PC की ऑक्यूपेंस
ट्रेड से सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की पठान ने दूसरे दिन 60 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दर्ज कराई है। फिल्म को गणतंत्र दिवस की छुट्टी का भरपूर फायदा मिला है।दूसरे दिन भी हाउसफुल जा रहे हैं पठान के शोज
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान ने दूसरे दिन भी जबरदस्त ऑक्यूपेंसी दर्ज कराई है। ट्रेड से सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म पठान के दूसरे दिन के शोज हाउसफुल जा रहे हैं।शाहरुख खान की पठान बनी सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनर
अभिनेता शाहरुख खान की पठान ने 55 करोड़ की कमाई करके बॉलीवुड की बिगेस्ट ओपनर्स को धूल चटा दी है। अब पठान बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है।पठान ने हैप्पी न्यू ईयर को चटाई धूल
शाहरुख खान ने पठान की बम्पर कमाई से हैप्पी न्यू ईयर को धूल चटा दी है। फिल्म हैप्पी न्यू ईयर पठान से पहले शाहरुख खान की सबसे बड़ी ओपनर थी लेकिन अब यह रिकॉर्ड टूट गया है। शाहरुख खान की पठान ने 9 सालों के बाद यह रिकॉर्ड तोड़ा है।दर्शकों के सिर चढ़ा पठान का खुमार
अभिनेता शाहरुख खान की पठान का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। दर्शक लगातार पठान पर प्यार की बरसात कर रहे हैं। फिल्म को दर्शकों से बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा है, जिसकी गवाही बॉक्स ऑफिस नम्बर्स दे रहे हैं।शाहरुख खान की पठान ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा तो झूमे फैंस
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की पठान ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार करके धूम मचा दी है। शाहरुख खान के फैंस फिल्म की कमाई देखकर झूम उठे हैं।पठान ने वर्ल्डवाइड पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा
अभिनेता शाहरुख खान की पठान ने भारत में तो अच्छी ओपनिंग दर्ज कराई ही है लेकिन इसके साथ-साथ विदेशों में भी इसने लोगों का दिल जीता है। फिल्म पठान ने दुनियाभर में पहले दिन 100 करोड़ का कारोबार किया है।Pathan के सामने नतमस्तक हुईं War-KGF 2
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की पठान ने ओपनिंग-डे पर 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार करके केजीएफ 2 और वॉर को धूल चटा दी है। शाहरुख खान की दीवानगी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रही है।पठान ने बाहुबली 2 को भी चटाई धूल
पठान ने कमाई के मामले में बाहुबली 2 को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म बाहुबली 2 पठान की रिलीज से पहले तक सबसे सफल नॉनहॉलीडे रिलीज थी, जिसने बम्पर कमाई की थी। शाहरुख खान की पठान ने बाहुबली 2 को भी पीछे कर दिया है।Tamilrockers-Filmyzilla का प्लान फेल, दर्शकों ने नहीं देखी पायरेटेड कॉपी
शाहरुख खान की फिल्म पठान को Tamilrockers-Filmyzilla ने रिलीज होते ही लीक कर दिया था लेकिन दर्शकों ने इन वेबसाइट्स की मुहिम को फेल कर दिया है। दर्शकों ने पठान का पायरेटेड वर्जन देखने के मना कर दिया है। वो थिएटर्स में जाकर ही फिल्म को देख रहे हैं और पठान का लुत्फ उठा रहे हैं।दर्शकों के सिर पर चढ़ा पठान का खुमार
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की पठान देखने पहुंचे दर्शक आधी रात थिएटर में डांस करते नजर आए। फिल्म पठान के गानों पर दर्शकों ने थिएटर के अंदर ही डांस करना शुरू कर दिया। थिएटर से सामने आए वीडियोज इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहे हैं। https://twitter.com/vinodkapri/status/1618314258030395392पठान का कलेक्शन!
#Pathaan Nett as of now(3 pm)
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) January 25, 2023
PVR -9.40 cr
Inox - 7.05 cr
Cinepolis -3.90 cr
Total -20.35 cr #SRK #ShahRukhKhan @yrf @rohan_m01 #WAR - India NBOC National Holiday
Wed [02 Oct, 2019]
PVR - ₹ 8.85 Cr
Inox - ₹ 7.07 Cr
Cinepolis - ₹ 3.75 Cr
Total - ₹ 19.67 Cr https://t.co/Hxp1TrDfw1
50 करोड़ की ओपनिंग के लिए तैयार पठान
ट्रेड से सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता शाहरुख खान की पठान ओपनिंग-डे पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार करने को तैयार है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए 40 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी।दुनिया के सबसे ऊंचे थिएटर में लगी पठान
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' लद्दाख के लेह में स्थित दुनिया के सबसे ऊंचे मोबाइल थिएटर ‘पिक्चरटाइम डिजिप्लेक्स’ में दिखाई जाएगी। यह एक चलता-फिरता सिनेमा हॉल है जो 11000 फुट से अधिक ऊंचाई पर स्थित है। 11,562 फुट की ऊंचाई पर स्थापित अपने चलते फिरते सिनेमा हॉल में हर दिन 'पठान' के चार शो दिखाएगी।SRK के पोस्टर पर फैन ने चढ़ाया दूध
#PathaanReview
— Pavan Kushi (@PavanKushi_) January 25, 2023
Blockbuster talk 🔥 pic.twitter.com/IEYLRaJWcs
करण जौहर की उड़ी नींद
फिल्म निर्माता करण जौहर भी फिल्म पठान की सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। एक मीडिया पोर्टल की एक रिपोर्ट में यह कहा गया था कि करण जौहर वह व्यक्ति हैं, जिनकी फिल्म के बॉक्स ऑफिस रिजल्ट को लेकर रातों की नींद उड़ी हुई है। पोर्टल से फिल्म निर्माता के एक करीबी दोस्त को शेयर करते हुए बताया था, 'करण जानता है कि यह एक बड़ी सफलता होने जा रही है। लेकिन कितनी बड़ी? यही वह सवाल है जो करण को सबसे ज्यादा परेशान कर रहा है। मुझे नहीं लगता कि करण इतने चिंतित पहले रहे हैं...। करण पार्टी करने के बजाय बहुत ज्यादा प्रार्थना कर रहे हैं।'SRK को Pathaan में देख फिदा हुए अनुराग कश्यप
मुंबई में शो देखने गए थे अनुराग कश्यप ने कहा, 'शाहरुख खान इतना हसीन, इतना सुंदर पहले कभी नहीं लगा। तो हम तो उसको देखने आए थे और दिल खुश हो गया। इतना खतरनाक एक्शन है, शाहरुख के लिए पहली बार ऐसा रोल है। मुझे नहीं लगता उन्होंने इस तरह का एक्शन पहले किया है। क्या बॉडी बनाई है। मुझे नहीं लगता कि हले ऐसा कुछ किया है।'अनुराग कश्यप ने देखा पठान का फर्स्ट डे फर्स्ट शो
फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप भी अभिनेता शाहरुख खान की हालिया रिलीज पठान की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। अनुराग कश्यप, अभिनेता करण मेहता के साथ फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने गए थे। उन्होंने फिल्म देखने के बाद शाहरुख की फिल्म को 'खतरनाक' कहा है।'Boycott Pathaan' मुहिम हुआ फु्स्स,फिल्म देख थिएटर में झूम रहे फैंस
8000 स्क्रीन्स पर देखी जा सकती है पठान
UNPRECEDENTED: ‘PATHAAN’ SHOWS INCREASED, SCREEN COUNT ALL-TIME HIGHEST [HINDI]… #Pathaan has taken #BO by storm… 300 shows increased by exhibitors right after first show.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 25, 2023
Total screen count now is 8,000 screens *worldwide*… #India: 5,500 screens, #Overseas: 2,500 screens. pic.twitter.com/Q1Vhamoumm
पठान के स्क्रीनकाउंट में हुआ इजाफा
शाहरुख खान की पठान ने दमदार ओपनिंग दर्ज कराकर हर किसी को हैरत में डाल दिया है। फिल्म को लेकर दिख रहे उत्साह का नतीजा यह हुआ है कि थिएटर मालिकों ने फिल्म पठान के स्क्रीनकाउंट्स में इजाफा करने का फैसला लिया है। पठान ने अपने मॉर्निंग शोज में 70 प्रतिशत का ऑक्यूपेंसी रेट दर्ज कराया है, जिसे ट्रेड एक्सपर्ट बहुत ही शानदार मान रहे हैं। फिल्म पठान के बेहतरीन ऑक्यूपेंसी रेट को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह ओपनिंग-डे पर चौंकाने वाला आंकड़े दर्ज कराएगी।VHP समर्थकों ने किया शाहरुख खान की पठान का विरोध
#WATCH | Karnataka: VHP (Vishwa Hindu Parishad) supporters protest against the release of Shah Rukh Khan's movie 'Pathaan' in Bangalore, burn posters pic.twitter.com/K5L2xB4xBl
— ANI (@ANI) January 25, 2023
पठान का बेंगलुरु में हो रहा विरोध
भारी प्रमोशन के बीच फिल्म पठान को बेंगलुरु में विरोध का सामना करना पड़ रहा है। विश्व हिंदू परिषद के समर्थक 'बॉयकॉट पठान' के पोस्टर के साथ बैंगलोर की सड़कों पर उतर आए। सामने आए वीडियो में प्रदर्शनकारी फिल्म के बहिष्कार का आह्वान करने के लिए सिनेमा हॉल के बाहर एकत्र हुए दिख रहे हैं।Pathan Movie Review: कैटरीना कैफ ने किया ये कमेंट
फिल्म पठान को लेकर इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए कैटरीना कैफ ने लिखा, 'मेरे दोस्त पठान खतरनाक मिशन पर हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में यह बेहद जरूरी है कि आप इस बारे में कुछ भी जाहिर न करें। अब आप सभी इस मिशन का हिस्सा हैं। जोया।'Bigg Boss 18: ग्रैंड फिनाले में विवियन और करण की दोस्ती में फिर फंसी शिल्पा शिरोडकर, राज माता बन बांटे 50-50 दिन
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited