Pathaan Teaser को लोगों ने बताया ‘सस्ती कॉपी’, War और Captain America से चोरी किए सीन्स?

Pathaan Teaser Review and Fans Reaction:: शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान के टीजर को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बनी हुई हैं। एक तरफ जहां फिल्म के टीजर की सराहना हो रही है वहीं कई लोगों का मानना है कि पठान के टीजर में कई ऐसे सीन्स हैं जो बाकी फिल्मों से कॉपी किए गए हैं।

Pathaan Teaser Copied

Pathaan Teaser Copied

मुख्य बातें
  • पठान का टीजर आज जारी हो गया है।
  • शाहरुख के जन्मदिन पर फैंस को रिटर्न गिफ्ट मिला है।
  • फिल्म के टीजर पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं।

Pathaan Teaser Review and Fans Reaction: शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'पठान' का टीजर आज ‘किंग खान’ के 57वें जन्मदिन के मौके पर रिलीज कर दिया है। जबरदस्त एक्शन से भरपूर इस टीजर को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है। फिल्म पठान के टीजर को लेकर सोशल मीडिया पर खूब हलचन है। कोई टीजर में सलमान खान की झलक को लेकर बात कर रहा है तो कोई टीजर की तारीफों के पुल बांध रहा है। इस बीच अब मेकर्स के लिए एक नई परेशानी खड़ी हो गई है। फिल्म के मेकर्स पर पठान के टीजर के कुछ सीन्स दूसरी फिल्मों जैसे साहो (Saaho), वॉर (War), कैप्टन अमेरिका (Captain America) और टाइगर (Tiger) से चोरी करने के आरोप लग रहे हैं। आइए पूरे मामले की पड़ताल करते हैं-

Pathaan Teaser: इन फिल्मों से कॉपी किए ये सीन्स

ट्विटर पर लोग निर्देशक सिद्धार्थ आनंद पर 'वॉर' और 'कैप्टन अमेरिका: द विंटर सोल्जर' के साथ-साथ बाकी हिट फिल्मों के सीन्स कॉपी करने के आरोप लगा रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि टीजर में जॉन अब्राहम की एंट्री 'कैप्टन अमेरिका: द विंटर सोल्जर' के क्रिस इवांस और स्कारलेट जोहानसन स्टारर सेबेस्टियन स्टेन के बकी बार्न्स की तरह ही है।

Shah Rukh Khan: शाहरुख की इस फिल्म से भी सीन्स कॉपी

कुछ यूजर्स ने कहा की शाहरुख की 'पठान' के टीजर का एक सीन बिल्कुल साल 2005 की फिल्म 'दस' से चोरी कर लिया गया है। एक्शन सीन को शेयर करते हुए यूजर ने कहा, ‘इस सीन में बाइक पर हीरो को एक कार की खिड़की से बम फेंकते हुए देखा जा सकता है।

साहो से चोरी किया ये सीन

एक सोशल मीडिया यूजर ने बताया कि शाहरुख का जेटपैक के साथ आसमान में ले जाने वाला सीन, प्रभास की फिल्म 'साहो' की ‘सस्ती कॉपी’ है। सिर्फ इतना ही कुछ लोगों ने तो शाहरुख और दीपिका पादुकोण की तुलना टाइगर फ्रेंचाइजी के कटरीना कैफ और सलमान खान से कर दी हैं।

बता दें कि फिल्म पठान अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited