Pathaan Teaser ने 24 घंटों में चटाई Adipuruh-Saaho को धूल, Shah Rukh Khan के नाम हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड

Pathan becomes most liked teaser on You Tube: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की पठान ने टीजर रिलीज के साथ ही रिकॉर्ड तोड़ने का सिलसिला शुरू कर दिया है। पठान टीजर लाइक के मामले में आदिपुरुष से भी आगे निकल गया है। फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य किरदार प्ले करते दिखाई देंगे।

Pathan Teaser

Pathan becomes most liked teaser on You Tube: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की नई फिल्म पठान का टीजर बीते दिन रिलीज हुआ। ट्रेड पंडितों को उम्मीद है कि शाहरुख खान की पठान कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम करेगी, जो सिलसिला इसने टीजर रिलीज के साथ शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 24 घंटों के अंदर सबसे ज्यादा लाइक पाने के मामले में पठान के टीजर ने आदिपुरुष को भी धूल चटा दी है। प्रभास की अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष का टीजर कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुआ था, जिसने 24 घंटों के अंदर 1.09 मिलियन व्यूज लाइक्स कराए थे। शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान के टीजर ने 24 घंटों के अंदर न केवल 1.09 मिलियन लाइक्स का आंकड़ा पार किया है बल्कि अपने खाते में 1.13 मिलियन लाइक्स जोड़े हैं।

संबंधित खबरें

यहां देखें 24 घटों के अंदर सबसे ज्यादा व्यूज दर्ज कराने वाली फिल्मों की लिस्ट

संबंधित खबरें

पठान: 1.13

आदिपुरुष: 1.09

विक्रम वेधा: 931

शमशेरा: 710

साहो: 638

शाहरुख खान की पठान ने रिकॉर्ड बनाने के मामले में जैसी शुरुआत की है, उसे देखते हुए यह साफ हो गया है कि जब किंग खान 2023 की शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर कदम रखेंगे तो कई मेगा रिकॉर्ड ध्वस्त हो जाएंगे। अगर बात करें फिल्म की तो इसमें शाहरुख खान के साथ-साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे। टीजर में ये दोनों कलाकार भी जबरदस्त एक्शन करते दिखाई दे रहे थे। पठान में शाहरुख खान की टक्कर जॉन अब्राहम से है जो इसमें खलनायक की भूमिका निभाते दिखेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed