Pathaan Teaser Fans Reaction: शाहरुख खान का गदर लुक देख कूद पड़े फैन्स, बोले 'अब बॉक्स ऑफिस पर होगा पठान का जलवा...'
Pathaan Teaser Fans Reaction: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का टीजर निर्माताओं ने रिलीज कर दिया है। टीजर में शाहरुख खान का लुक देखने के बाद फैन्स कमेंट सेक्शन में लगातार तारीफ कर रहे हैं। कई लोगों ने अभी ये कह दिया है कि 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकार्ड्स तोड़ देगी।
Pathaan
Pathaan Teaser Fans Reaction: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म 'पठान' (Pathaan) का टीजर निर्माताओं ने अभिनेता के 57वें जन्मदिन के खास मौके पर जारी कर दिया है। 1 मिनट और 24 सेकंड के इस टीजर में फैन्स वो सब कुछ देखने को मिला है, जिसका इंतजार उन्हें इतने दिनों से था। शाहरुख खान का धांसू और दमदार लुक देख फैन्स कुर्सियों से कूद पड़े हैं। इतना ही नहीं फैन्स ने सोशल मीडिया पर शाहरुख खान स्टारर 'पठान' के टीजर की तारीफ भी करनी शुरू कर दी है। कई लोगों ने फिल्म की रिलीज से पहले ही इसे ब्लॉकबस्टर बता दिया है।संबंधित खबरें
शाहरुख खान ने खुद अपने ट्विटर पर फैन्स को 57वें जन्मदिन पर खास तोहफा देते हुए इसे रिलीज किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'पठान का टीजर आ गया है, अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए। ये फिल्म 25 जनवरी के दिन रिलीज होने जा रही है। फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी।' एक यूजर ने पठान के टीजर को तारीफ करते हुए लिखा, 'पहली बार शाहरुख बॉलीवुड में हॉलीवुड लेवल का वीएफएक्स और टेक्नोलॉजी लेकर आए हैं, अब शाहरुख बॉलीवुड में हॉलीवुड लेवल का एक्शन लेकर आएंगे। वो हमेशा से बॉलीवुड के ट्रेंडसेटर रहे हैं।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'ये ब्लॉकबस्टर है।' यहां देखिए फैन्स के ट्वीट्स:संबंधित खबरें
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म को यशराज बैनर तले बनाया गया है। शाहरुख खान फिल्म 'पठान' के जरिए लगभग 4 सालों के बाद कमबैक कर रहे हैं। 'पठान' की रिलीज से पहले शाहरुख खान को 2018 में आई फिल्म 'जीरो' में देखा गया था। इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद से ही शाहरुख खान को एक ऐसी स्क्रिप्ट की तलाश थी, जो उनके स्टारडम को दर्शकों के बीच बरकरार रखे। हालांकि 'पठान' का टीजर देखने के बाद शाहरुख खान की ये उम्मीद लोगों के बीच खरा उतरती नजर आ रही है। वैसे आपको 'पठान' का टीजर कैसा लगा? इस बारे में आप हमें कमेंट के जरिए अपनी राय भी दे सकते हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Lalit Kumar author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited