Pathaan Teaser: शाहरुख खान के बर्थडे पर देखने को नहीं मिलेगी सलमान खान की झलक!! मेकर्स ने खेला बड़ा दांव
Pathaan Teaser: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से सामने आई ताजा रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान के टीजर में सलमान खान की झलक देखने को नहीं मिलेगी। फिल्म के मेकर्स ने पठान के टीजर में भाईजान के फैंस को सरप्राइज नहीं देने का फैसला किया है ताकि उनकी फिल्म को फायदा मिले।
Image Credit: Zoom TV
Pathaan Teaser: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान का टीजर 2 नवम्बर के दिन रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म पठान (Pathaan) का निर्माण यशराज बैनर ने किया है, जो शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बहुप्रतीक्षित फिल्म है। फिल्म पठान में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म पठान के टीजर को लेकर अब तक कई तरह की रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं, जिनमें बताया जा रहा है कि इसे देखकर दर्शक दंग रह जाएंगे। अगर बॉलीवुड के गलियारों से सामने आई एक बड़ी खबर की बात करें तो ऐसा सुनने में आ रहा है कि पठान की टीजर में दर्शकों को सलमान खान की झलक देखने को नहीं मिलेगी। संबंधित खबरें
जी हां, हम मजाक नहीं कर रहे हैं। मेकर्स ने यह फैसला बहुत सोच-समझकर लिया है। इंडस्ट्री में मौजूद एक सूत्र के अनुसार फिल्म के मेकर्स पठान के टीजर में सलमान खान की झलक नहीं दिखाएंगे क्योंकि वो नहीं चाहते हैं कि भाईजान के कैमियो को लेकर बना एक्साइटमेंट टीजर के साथ ही खत्म हो जाए। पठान के मेकर्स सलमान खान के कैमियो की झलक सबसे आखिर में दिखाएंगे, ताकि दर्शक भाईजान को देखने के बाद खुद को किंग खान की फिल्म का टिकिट खरीदने से रोक न पाएं।संबंधित खबरें
क्या ट्रेलर में दिखेगा सलमान खान का कैमियोसंबंधित खबरें
सूत्र के अनुसार फिल्म पठान के टीजर में सलमान खान का कैमियो दिखाई नहीं देगा। फिल्म के मेकर्स चाहते हैं कि दर्शक पठान को लेकर इतने उत्साहित हो जाएं कि वो सिनेमाघरों में खुद को लाने से न रोक पाएं। मेकर्स फिल्म रिलीज से कुछ दिनों पहले ट्रेलर रिलीज करेंगे। हो सकता है कि उसमें दर्शकों को सलमान खान की एक झलक देखने को मिले लेकिन मेकर्स यह फैसला उसी वक्त लेंगे। मेकर्स हर वो संभव कोशिश करना चाहते हैं, जिससे पठान को बॉक्स ऑफिस पर बम्पर ओपनिंग मिल सके। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited