Pathaan का ट्रेलर देख फैंस को खली सलमान खान की गैर-मौजूदगी, कहा- 'कब तक इंतजार करना..'
Pathaan Trailer out: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। फैंस को ट्रेलर काफी पसंद आ रहा हैं। हालांकि सलमान खान के फैंस को ट्रेलर देखकर निराशा हाथ लगी है। मेकर्स ने पठान के ट्रेलर में सलमान खान की झलक नहीं दिखाई है।
Pathaan Trailer out
- बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म पठान का ट्रेलर रिलीज।
- पठान के ट्रेलर में सलमान खान की झलक नहीं दिखाई गई हैं।
- पठान के ट्रेलर को फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
फैंस का मानना है कि ट्रेलर में शाहरुख और सलमान को एक साथ देखना काफी अच्छा अनुभव होना। इस बीच किसी भी पोस्टर या टीजर में सलमान खान का लुक रिवील नहीं किया गया है।
सलमान खान के फैंस ने जताई नाराजगी
पठान के ट्रेलर को लगातार फैंस के अच्छे रिस्पॉन्स मिल रहे हैं। इस बीच सलमान खान के फैंस ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है। एक यूजर ने लिखा, ' पठान का ट्रेलर काफी जबरदस्त है। हालांकि मेकर्स ने ट्रेलर में सलमान खान की झलक नहीं दिखाई है जिससे थोड़ी निराशा हो रही है। खैर, फिल्म को 25 जनवरी को सिनेमाघरों में देखने का इंतजार नहीं हो रहा है।' वही इसके साथ ही एक और यूजर ने लिखा, 'सोचो अगर टाइगर के लुक में सलमान खान की ट्रेलर में एंट्री होती, सोच कर ही मजा आ रहा है।'
25 जनवरी को रिलीज होगी पठान
फिल्म पठान के साथ बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान लगभग 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म पठान 25 जनवरी 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इससे पहले फिल्म अपने गाने बेशरम रंग की वजह से विवादों में घिर गई है। सोशल मीडिया से लेकर देशभर में फिल्म के खिलाफ काफी विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इस बीच कई फैंस दावा कर रहे हैं कि शाहरुख खान के स्टारडम की वजह से फिल्म जबरदस्त कमाई करने वाली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
Bigg Boss 18: ट्रॉफी पाने की रेस से सबसे पहले कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता, फिनाले में आकर चूर हुआ जीत का सपना
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: धमाकेदार फिनाले की शूटिंग हुई शुरू, जीत की रेस से कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता
Bigg Boss 18: सलमान खान के चक्कर में बगैर शूटिंग किये सेट से लौटे अक्षय कुमार, लाख बुलाने पर भी नहीं गए वापिस
विवेक ओबेरॉय को सताई सैफ अली खान की चिंता, जिगरी दोस्त को बताया बहादुर, डॉक्टर्स की टीम को सराहा
Dhoom Dhaam Poster: अखबार में निकला यामी गौतम की शादी का विज्ञापन, 'धूम धाम' से दूल्हा ढूंढ रही है एक्ट्रेस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited