Pathaan Trailer: हॉलीवुड की कॉपी बताकर डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद पर भड़के KRK, कहा- 'आपको सिर्फ कॉपी करना..'
Pathaan Trailer: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस बीच फिल्म कमाल आर खान का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में केआरके पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद पर फिल्म के एक्शन सीन कॉपी करने का आरोप लगाया है।
KRK on Pathaan Trailer
मुख्य बातें
- शाहरुख खान की फिल्म पठान का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
- फिल्म का ट्रेलर देख डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद पर भड़के केआरके।
- केआरके ने सिद्धार्थ आनंद पर एक्शन सीन कॉपी कपने का आरोप लगाया।
Pathaan Trailer: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) का ट्रेलर आज 10 जनवरी 2023 को सुबह 11 बजे जारी कर दिया गया है। इस बीच फिल्म के ट्रेलर को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। ट्रेलर में शाहरुख खान का यह लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिल्म के ट्रेलर में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम जबरदस्त एक्शन सीन करते नजर आ रहे हैं। इस बीच अपने अजीबो-गरीब बयान की वजह से फेमस कमाल आर खान ने पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद पर हमला बोल दिया है। केआरके का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में केआरके पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद पर फिल्म के एक्शन सीन कॉपी करने का आरोप लगाया है। केआरके ने सिद्धार्थ आनंद को एक ऐसा डायरेक्टर करार दिया है जिसे स्क्रिप्ट की कोई समझ नहीं है और बस हॉलीवुड फिल्मों से जबरदस्त एक्शन सीन कॉपी करना आता है।संबंधित खबरें
जॉन अब्राहम की 'अटैक' से की तुलना
फिल्म पठान के ट्रेलर पर ट्वीट करते हुए केआरके ने ट्वीट में लिखा, 'अभी पठान का ट्रेलर देखा, मैं इस ट्रेलर को देखकर काफी हैरान हूं और बस इतना ही कह सकता हूं कि आखिर शाहरुख खान इस बकवास फिल्म को कैसे साइन कर सकते हैं। ट्रेलर जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक की तरह लग रहा है जो काफी बड़ा डिजास्टर साबित हुई थी।'संबंधित खबरें
'सिद्धार्थ आनंद बस कॉपी करना जानते हैं'
केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'फिर से #वॉर देखने के बाद, मैं 100% गारंटी के साथ कह सकता हूं कि निर्देशक सिद्धार्थ आनंद एक अच्छी फिल्म नहीं बना सकते। उन्हें स्क्रिप्ट के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है। वह सिर्फ विदेशी फिल्मों के बड़े-बड़े सीन कॉपी करना जानते हैं। कोई दूसरी बार War नहीं झेल सकता है।' इससे पहले बीते दिन केआरके ने पठान की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि फिल्म वॉर कई विदेशी देशों में जबरदस्त ओपनिंग करने वाली है।संबंधित खबरें
KRK Tweet on Pathaan
फैंस ने पठान के ट्रेलर को बताया जबरदस्त
इस बीच बॉलीवुड फैंस की बात करें तो अभी तक पठान के ट्रेलर को लेकर पॉजिटिव रिस्पॉन्स सामने आ रहा है। फैंस को फिल्म में शाहरुख खान का यह एक्शन हीरो वाला अवतार काफी पसंद आ रहा है। बता दें कि फिल्म पठान को 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हालांकि रिलीज से पहले फिल्म के गाने बेशरम रंग को लेकर खड़ा विवाद छिड़ा हुआ है जो खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited