Pathaan x Tiger Theme song: Salman Khan-Shah Rukh Khan को साथ देखकर झूमे फैंस, बोले 'तूफान हैं ये दोनों...'

Pathaan x Tiger Theme song: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सफल फिल्म प्रोडक्शन हाउस यशराज (YRF) बैनर ने पठान वर्सेज टाइगर का थीम सॉन्ग रिलीज कर दिया है, जिसमें सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) नजर आ रहे हैं। इस सॉन्ग वीडियो को देखकर फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया है।

Pathaan x Tiger Theme song

Pathaan x Tiger Theme song: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के गलियारों से पिछले कुछ समय से लगातार ऐसी खबरें आ रही हैं कि यशराज बैनर पठान वर्सेज टाइगर नाम की एक मेगा बजट मूवी प्लान कर रहा है, जिसमें सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) सालों बाद साथ में दिखाई देंगे। 90 के दशक में ये दोनों कलाकार कई फिल्मों में दिखाई दिए हैं, लेकिन उसके बाद इन्होंने साथ में कोई मूवी नहीं की है। ये दोनों एक-दूसरे की मूवीज में कैमियो जरूर करते हैं लेकिन साथ में कोई फिल्म साइन नहीं कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

यशराज बैनर ने मीडिया के माध्यम से आने वाली खबरों पर एक वीडियो के माध्यम से पक्की मुहर लगा दी है। यशराज बैनर ने कुछ देर पहले ही यूट्यूब पर एक सॉन्ग वीडियो रिलीज किया है, जिससे साफ हो गया है कि यशराज बैनर जल्द ही पठान वर्सेज टाइगर नाम की मूवी का ऐलान कर सकता है। इस सॉन्ग वीडियो में पठान-टाइगर के थीम सॉन्ग्स मिक्स हैं। यशराज बैनर ने इस सॉन्ग वीडियो का नाम पठान वर्सेज टाइगर रखा है। आप इस थीम सॉन्ग वीडियो को नीचे देख सकते हैं:

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed