Pathan Advance Booking: बायकॉट ट्रेंड के बीच 'पठान' की होगी दमदार ओपनिंग , पहले दिन कमाएगी इतने करोड़

Pathan Advance Booking: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई हैं। फिल्म को 25 जनवरी 2023 को रिलीज किया जाना है। रिलीज से पहले ही ओपनिंग डे के ज्यादातर शो फुल हो गए हैं। इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म दमदार ओपनिंग के लिए तैयार है।

Pathan Advance Booking

Pathan Advance Booking

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • फिल्म पठान (Pathan) की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है।
  • पठान ओपनिंग डे पर जबरदस्त कमाई कर सकती है।
  • फिल्म के पहले दिन के शो जल्दी-जल्दी हाउसफुल हो रहे हैं।

Pathan Advance Booking: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathan) की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई हैं। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर इस फिल्म को 25 जनवरी 2023 को रिलीज किया जाना है। रिलीज से बीते एक महीने से फिल्म को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो रखा है, फिल्म को लगातार बायकॉट ट्रेंड का सामना करना पड़ा रहा है। बावजूद इसके पठान की पहले दिन की ओपनिंग धमाकेदार होने वाली हैं। फिल्म के ओपनिंग डे के ज्यादातर शो फुल हो गए हैं। फैंस के बीच पठान के क्रेज का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होते ही 18 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। अभी फिल्म की रिलीज में हफ्ता भर बाकी है और अभी से ही फिल्म पठान को जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। इस बीच आइए जानते हैं कि पहले दिन फिल्म की कमाई कितनी हो सकती है?

बॉक्स ऑफिस पर होगी शाहरुख खान का राज

बॉलीवुड के किंग खान लगभग 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। शाहरुख की फिल्म 'पठान' से दर्शकों को काफी उम्मीदे हैं। इस बीच कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान की ये फिल्म ओपनिंग डे पर 35 से 45 करोड़ रुपये तक का बिजनेस कर सकती है। इस बारे में ETimes से बात करते हुए ट्रेड एनालिस्ट अक्षय राठी ने बताया, 'शाहरुख खान की फिल्म 35 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा के साथ ओपनिंग कर सकती है।यह फिल्म एक ब्लॉकबस्टर हिट साबित होने वाली है। क्योंकि फिल्म को एक बड़ा वीकेंड मिलने वाला है।'

फिल्म पठान बुधवार 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली है। इसके अगले दिन 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की छुट्टी है। इसी वजह से फिल्म को एक लम्बा वीकेंड मिलने वाला है।

इस बीच कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि लगभग 250 करोड़ के बजट पर बनी फिल्म पठान करीब 300 करोड़ का लाइफटाइम बिजनेस कर सकती है। फिल्म को लेकर विदेशों में भी जबरदस्त क्रेज है, इसी वजह से पठान की वर्ल्ड वाइड कलेक्शन भी जबरदस्त साबित होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited