Pathan Box Office Collection Day 7: शाहरुख खान की पठान ने कमाए 600 करोड़, नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड
Pathan Box Office Collection Day 7: शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathan) बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाका कर रही है। फिल्म को रिलीज हुए अब एक हफ्ता हो गया है और अबी तक शो हाउसफुल जा रहे हैं। फिल्म ने रिलीज के 7 वें दिन भी अच्छी कमाई की है।
Pathan Box Office Collection Day 7
Pathan Box Office Collection Day 7: शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathan) 25 जनवरी 2023 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। फिल्म पठान के साथ ही बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh khan) की लगभग 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी हो गई है। यह वापसी भी बिल्कुल ग्रैंड रही है। फिल्म पठान ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया है। पठान को लेकर सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि बाहरी देशों में भी काफी क्रेज है, जिस वजह से फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन भी काफी अच्छा चल रहा है। YRF के स्पाईयूनिवर्स की इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ ही दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीग रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म पठान को एक लॉन्ग वीकेंड पर रिलीज किया गया, जिस वजह से फिल्म ने जमकर कमाई की है। आइए जानते हैं फिल्म पठान रिलीज के 7वें दिन कितनी कमाई की है।
बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ पार
पठान के 7वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तो फिलहाल जारी नहीं किया गया है, लेकिन इसका एक एस्टिमेट आंकड़ा सामने आ गया है। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान स्टारर फिल्म पठान ने रिलीज से 7 दिनों के भीतर ही 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म की वर्ल्डवाइड कलेक्शन जबरदस्त रही है। उम्मीद यही है कि रिलीज के 7वें दिन के बाद फिल्म 625 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच सकती है। जिसके साथ ही अब पठान सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में 9वीं भारतीय फिल्म बन गई है।
अगर सिर्फ भारत की बात करें तो फिल्म पठान ने मंगलवार को करीब 20 करोड़ रुपये की कमाई की है। जिसके साथ ही पठान इंडिया में कमाई के मामले में 300 करोड़ का आंकड़ा छूने के बेहद नजदीक है।
‘पठान’ ने किया सिनेमाघरों में धमाका
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित, स्पाई एक्शन इसृ फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में हैं और इस फिल्म में पठान को काफी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। दरअसल एक निजी आतंकवादी संगठन भारत पर बड़े हमले की फिराक में है, पठान किसी भी हालत में इस हमले को नाकामयाब करना चाहता है। बता दें कि शाहरुख खान की यह फिल्म फैंस को काफी पसंद आ रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited