Pathan Controversy: 'शाहरुख खान को जिंदा जला दूंगा..' महंत परमहंस आचार्य ने दिया विवादित बयान

Pathan Controversy: शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब अयोध्या के मंहत परमहंस आचार्य ने शाहरुख खान को जिंदा जलाने की धमकी तक दे दी है। फिल्म पठान के गाने बेशरम रंग में दीपिका पादुकोण के कपड़ों को लेकर पूरा विवाद शुरू हुआ है।

Mahant Paramhans Acharya and Shah Rukh Khan

Mahant Paramhans Acharya and Shah Rukh Khan

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • फिल्म पठान को लेकर बढ़ता जा रहा है विवाद।
  • शाहरुख खान को मिली जिंद जलाने की धमकी।
  • मंहत परमहंस आचार्य ने दिया विवादित बयान

Pathan Controversy: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) को लेकर शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब अभिनेता को जान से मारने की धमकी भी मिलने लगी हैं। अयोध्या के महंत परमहंस आचार्य ने शाहरुख खान को जिंदा जलाने की धमकी दी है। जिसके बाद अब इस पूरे विवाद ने एक नया मोड़ ही ले लिया है। कई नेता और अभिनेता इस पूरे मामले में शाहरुख खान के सपोर्ट में सामने आने लगे हैं और परमहंस आचार्य पर इस बयान के लिए सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। पठान फिल्म को लेकर ये पूरा विवाद इस फिल्म के गाने बेशरम रंग (Besharam Rang) की वजह से शुरू हुआ है। लोगों का मानना है कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने इस गाने में भगवा रंग की बिकिनी पहनी हुई है, जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं।

'मैं शाहरुख खान को जिंदा जला दूंगा'

अयोध्या के महंत परमहंस आचार्य का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देते हुए देखा जा सकता है। परमहंस आचार्य ने कहा, 'फिल्म जो पठान बनी हुई है उसमें हमारे भगना रंग का अपमान किया हुआ है। जिसको लेकर हम सनातन धर्म के लोग विरोध कर रहे हैं। मैं आयोध्या से मंहत परमहंस आचार्य घोषणा करता हूं कि आज हमने शाहरुख खान का पुतला जलाया है लेकिन मैं उसे खोज रहा हूं अगर मुझे फिल्म जिहादी शाहरुख खान कहीं मिल जाएगा तो मैं उसे जिंदा जला दूंगा।'

इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'अगर किसी और व्यक्ति ने उसे जलाने का प्रयास किया तो उसका मुकदमा मैं खुद लड़ूंगा। मैं अपील करता हूं कि जो भी एसी फिल्में बन रही हैं उनका विरोध किया जाए'।

शाहरुख खान को मिला सपोर्ट

मंहत परमहंस के इस बयान के बाद अब कई नेता और फैंस उनके सपोर्ट में सामने आ गए हैं। फैंस लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं कि इस बयान के लिए परमहंस आचार्य के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited