Pathan Day 13 India Box Office Collection: शाहरुख खान की फिल्म ने 13वें दिन भी उड़ाया गर्दा, खाते में जोड़े इतने करोड़

Pathan Day 13 India Box Office Collection: अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की हालिया रिलीज मूवी पठान (Pathan) सिनेमाघरों में लगातार अच्छे आंकड़े दर्ज करा रही है। फिल्म पठान ने 13 दिनों में 526 करोड़ रुपये की कमाई करके सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। यह हिन्दी सिनेमा की सबसे सफल हिन्दी मूवी बन गई है।

Pathan Day 13 India Box Office Collection: शाहरुख खान की फिल्म ने 13वें दिन भी उड़ाया गर्दा, खाते में जोड़े इतने करोड़

Pathan Day 13 India Box Office Collection: टाइम्स नाउ हिन्दी ने 7 जनवरी की सुबह ही आपको इस बात की जानकारी दी थी कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर फिल्म पठान (Pathaan) सिनेमाघरों में रुकने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म ने देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में अच्छे आंकड़े दर्ज कराकर हिन्दी सिनेमा की सबसे सफल मूवी का खिताब अपने नाम कर लिया है। फिल्म पठान के 13वें दिन के आंकड़ों की बात करें तो सुनने में आ रहा है कि इसकी कमाई ट्रेड एक्सपर्ट्स को प्रभावित करने में कामयाब रही है। फिल्म ने अपने 13वें दिन 8.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिसको मिलाकर इसकी कुल कमाई 422.75 करोड़ रुपये हो गई है। अगर फिल्म के साउथ वर्जन की बात करें तो उनसे पठान ने 13 दिनों में 15.70 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

संबंधित खबरें

जाने-माने ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'पठान अपने दूसरे मंडे को भी अच्छी कमाई की है। फिल्म ने दूसरे वीकेंड में चौंकाने वाले आंकड़े दर्ज कराए थे। वीकडेज की शुरुआत भी पठान ने धमाकेदार अंदाज से की है। फिल्म ने सोमवार को 8.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिसकी मदद से इसकी कुल कमाई 422.75 करोड़ रुपये हो गई है। अगर हिन्दी वर्जन में साउथ से की गई कमाई जोड़ दें तो पठान की कुल कमाई अब तक 438 करोड़ रुपये हो गई है।'

संबंधित खबरें

पठान ने विदेशों में भी की जमकर कमाई

संबंधित खबरें
End Of Feed