Pathan Box Office Day 6: पठान ने 6वें दिन कमाए 25.50 करोड़, 300 करोड़ क्लब में आई SRK की फिल्म

Shah rukh khan Pathan Day 6 Box Office Collection: दुनिया भर के सिनेमा हॉलों में पठान को लेकर जिस तरह की भीड़ उमड़ रही है और फिल्म कलेक्शन कर रही है उससे जाहिर है कि ये 2023 की बड़ी हिट है। रविवार को 60 करोड़ रुपये की कमाई करने के बाद, पठान ने अब तक का सबसे अच्छा पहला सोमवार कलेक्शन कर लिया है।

pathaan film

pathaan film

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Pathan Day 6 Box Office Collection:

शाहरुख खान की पठान एक 'ब्लॉकबस्टर' के रूप में ऊभरकर सामने आई है। दिन-ब-दिन फिल्म का जबरदस्त रूप से पैसा कमाना जारी है। प्रशंसक फिल्म को केवल एक बार देखने से संतुष्ट नहीं हैं। दुनिया भर के सिनेमा हॉलों में जिस तरह की भीड़ उमड़ रही है और फिल्म कलेक्शन कर रही है उससे जाहिर है कि ये 2023 की बड़ी हिट है। रिलीज के पांचवें दिन यानि रविवार को 60 करोड़ रुपये की कमाई करने के बाद, पठान ने अब तक का सबसे अच्छा पहला सोमवार कलेक्शन कर लिया है।

रिपोर्ट थीं कि फिल्म सिनेमाघरों में अपने छठे दिन 25 करोड़ रुपये की नेट कमाई करेगी। इससे फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन लगभग 295 करोड़ रुपये हो जाएगा और ऐसा ही हुआ है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का सोमवार कलेक्शन शेयर किया है।

तरण आदर्श ने बताया- 'पठान सोमवार को यानि 6वें दिन भी शानदार तरीके से खड़ी हुई है। यह नेशनल चेन में सुपर स्ट्रांग और मास सर्किट रॉकिंग बनकर सामने आई है। यह शाहरुख खान की पहली फिल्म होगी जो कि 7 दिन में ही 300 करोड़ के हिट क्लब में शामिल हो जाएगी। हिंदी, भारत बिज।'

अब तक की कमाई

बुधवार- 55 करोड़

गुरुवार - 68 करोड़

शुक्रवार- 38 करोड़

शनिवार- 51.50 करोड़

रविवार- 58.50 करोड़

सोमवार- 25.50 करोड़

अब तक कुल- 296.50 करोड़

आगे तरण आदर्श ने आगे लिखा- 'पठान ने तमिल+तेलुगु में बुधवार को 2 करोड़, गुरुवार को 2.50 करोड़, शुक्र को 1.25 करोड़, शनि को 1.75 करोड़, रविवार को 2.25 करोड़ और सोमवार 1 करोड़। अब तक कुल- 10.75 करोड़ कमाई।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited