Pathan Pre Booking Collection Report: RRR जैसी फिल्मों को पछाड़ Pathan ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एडवांस बुकिंग में कमाए इतने करोड़
Pathan Pre Booking Collection Report: शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathan) ने एडवांस बुकिंग के मामले में कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं। करीब 4 साल बाद बड़े पर्दे से दूर रहने के बाद अब शाहरुख खान अपनी दमदार वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए जबरदस्त कमाई की है।
Pathan Advance Booking Collection
- एडवांस बुकिंग में शाहरुख खान की पठान ने तोड़े रिकॉर्डस।
- पठान ने RRR और Drishyam 2 जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ा।
- शाहरुख खान की फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है।
दोबारा बॉक्स ऑफिस किंग बनेंगे शाहरुख खान
कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान की फिल्म पठान ने एडवांस बुकिंग से अब तक करीब 20 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। शाहरुख खान पहली बार एक एक्शन हीरो के अवतार में नजर आने वाले हैं और करीब चार साल बाद शाहरुख को बड़े पर्दे पर एक्टिंग करता देखने के लिए फैंस काफी उत्सुक हैं। इस फिल्म को वॉर जैसी सुपरहिट फिल्मों के डायरेक्ट सिद्धार्थ आनंद ने ही निर्देशित किया है। शाहरुख खान की फिल्म पठान में सलमान खान का भी एक कैमियो नजर आने वाला है जिसके देखने के लिए फैंस काफी उत्सुक हैं।
इन फिल्मों के नाम एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड
बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड की एक रिपोर्ट के अनुसार, बाहुबली ने 6.50 लाख, KGF 2 ने 5.15लाख, वॉर ने 4.5 लाख, TOH ने 3.46 लाख, प्रेम रतन धन पायो ने 3.40 लाख, पठान ने 3.25 लाख (2 दिन बाकी) ब्रह्मास्त्र ने 3.02 लाख, दृश्यम2 ने 1.16 लाख, आरआरआर ने 1.05लाख का कलेक्शन किया है। फिल्म पठान ने कई सुपरहिट फिल्मों को एडवांस बुकिंग के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited