Pathan की सफलता के बाद दोबारा साथ दिखेंगे Salman Khan और Shah Rukh Khan, ऐसे मिला बड़ा हिंट

Shah Rukh Khan and Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। फिल्म में सलमान खान के कैमियो की भी जमकर चर्चा हो रही है। अब खबर सामने आ रही है कि पठान के बाद अब सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ फिल्म में नजर आ सकते हैं।

Shah Rukh Khan and Salman Khan

Shah Rukh Khan and Salman Khan

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • एक बार फिर साथ आएंगे सलमान और शाहरुख खान।
  • फिल्म पठान में दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आई है।
  • पठान के राइटर श्रीधर राघवन ने बड़ा हिंट दिया है।

Shah Rukh Khan and Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathan) ने बॉक्स ऑफिस पर जबदरस्त धमाका कर दिया है। फिल्म पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के लीड रोल के अलावा सलमान खान (Salman Khan) के कैमियो की भी जमकर चर्चा हो रही है। अब खबर सामने आ रही है कि पठान के बाद सलमान खान और शाहरुख खान एक साथ दोबारा एक फिल्म में नजर आ सकते हैं। फिल्म पठान के राइटर श्रीधर राघवन ने इस बात की ओर इशारा किया है। दरअसल फिल्म पठान में सलमान खान और शाहरुख खान की जोड़ी को काफी प्यार मिल रहा है। सोशल मीडिया पर भी सलमान खान का कैमियो काफी सुर्खियों में बना हुआ है। सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 इसी साल रिलीज होनी है जिसमें शाहरुख खान का एक कैमियो भी मौजूद है। हालांकि खबर है कि इस कैमियो के अलावा भी एक फिल्म में दोनों सुपरस्टार साथ में काम कर सकते हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है?

'भाईजान' और 'किंग खान' एक साथ

फिल्म पठान के राइटर श्रीधर राघवन से जब पूछा गया कि क्या शाहरुख और सलमान खान को टाइगर 3 के अलावा किसी और फिल्म में एक साथ देखा जा सकता है? जिसपर उन्होंने पिंकविला को जवाब दिया, 'हम सभी चीजों की उम्मीद कर सकते हैं, इसको आप ठीक इसी प्रकार देख सकते हैं कि अगर आप भाई-बहन हो तो दिवाली पर तो एक दूसरे से मिलते ही हो ना! इसी प्रकार किसी ना किसी एक बिंदू पर दोबारा मुलाकात होती है।'

श्रीधर के इस बयान से यह लगभग साफ हो गया है कि पठान की सफलता के बाद अब मेकर्स एक बार फिर सलमान खान और शाहरुख खान की जोड़ी पर ही दांव चलने की कोशिश करने वाले हैं।

बॉक्स पर पठान का जादू

शाहरुख खान की फिल्म पठान ने रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया है। फिल्म ने रिलीज के हफ्ते भर के अंदर ही 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और ऐसा करने वाली पठान सबसे तेज हिंदी फिल्म बन गई है। वीकेंड के साथ ही फिल्म नॉन हॉलिडे पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited