Pathan: मात्र 55 रुपए में बिक रही है शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' की टिकट, जानिए खरीदने का तरीका
Pathan Movie Ticket: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathan) 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग (Pathan Advance Booking) भी शुरू हो गई है। इस बीच खबर सामने आ रही है कि पठान की टिकट मात्र 55 रुपये में बिक रही है, आइए जानते हैं कैसे?
Pathan Ticket Price
मुख्य बातें
- फिल्म पठान की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है।
- पठान को 25 जनवरी को रिलीज किया जाना है।
- शाहरुख खान 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं।
Pathan Movie Ticket: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अब लगभग 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathan) 25 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। रिलीज से पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग (Pathan Advance Booking) भी शुरू हो गई है और टिकट धड़ल्ले से बिक रही हैं। पठान फिल्म को लेकर बीते एक महीने से विवाद खड़ा हो गया है। दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और शाहरुख खान स्टारर फिल्म पठान को लेकर बायकॉट ट्रेंड कर रहा है। बॉवजूद इसके पठान को लेकर फैंस में काफी क्रेज हैं और 25 जनवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पठान के क्रेज की वजह से दिल्ली के कई ईलाकों में फिल्म की टिकट 2100 रुपये तक बिक रही है, हालांकि इस बीच खबर सामने आ रही है कि पठान की टिकट मात्र 55 रुपये में भी खरीदी जा सकती है, आइए जानते हैं कैसे?संबंधित खबरें
दिल्ली में 85 रुपये में खरीदें पठान की टिकट
दिल्ली के दर्शकों को डरने की जरूरत नहीं है। दिल्ली में पठान के लिए टिकट की कीमत जहां एक तरफ 2100 रुपये हो गई है, अगर आप करोल बाग के पास कहीं भी रहते हैं, तो लिबर्टी सिनेमा 2डी बिना-आईमैक्स सिनेमाघरों के लिए 85 रुपये की कीमत पर टिकट बिक रही है। इस बीच, मुंबई में टिकट का सबसे कम प्राइज 180 रुपये है, जबकि कोलकाता में यह 200 रुपये है।संबंधित खबरें
Pathan ticket price
55 रुपये में कैसे खरीदें पठान की टिकट?
अगर आप पठान देखने के लिए काफी उत्सुक हैं लेकिन फिल्म की मंहगी टिकट के कारण प्लान कैंसिल कर रहे हैं तो आपके पास केवल 55 रुपये में फिल्म देखने का ऑप्शन भी मौजूद है। हालांकि, इसमें एक ट्विस्ट भी है। इसके लिए आपको हैदराबाद में रहना होगा और फिल्म को तेलुगु भाषा में देखना होगा। हैदराबाद में देवी 70MM 4K लेज़र और डॉल्बी एटमॉस पर टिकट RTC X रोड्स 55 रुपये में बिक रहा है। हालांकि, टिकट काफी धड़ल्ले से बिक रहे हैं आपको जल्द से जल्द खरीदने होंगे। संबंधित खबरें
बता दें फिल्म पठान की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। कुछ ही समय में 18 लाख से ज्यादा की टिकट बिक भी चुकी हैं, जिससे साफ पता चलता है कि फैंस के बीच फिल्म को लेकर क्रेज कितना ज्यादा है। अगर आप भी फिल्म की एडवांस बुकिंग करना चाहते हैं तो Paytm और Book my show जैसे ऑनलाइन प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited