Patna Shuklla Screening: सतीश कौशिक को याद कर भावुक हुए सलमान खान, बोले 'वो हमारे बहुत करीबी थे...'

Salman Khan Remember Satish Kaushik: बीती रात निर्माताओं ने रवीना टंडन की फिल्म 'पटना शुक्ला' की स्क्रीनिंग होस्ट की थी। 'पटना शुक्ला' देखने पहुंचे सलमान खान (Salman Khan) ने इस मौके पर दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक को याद किया। सलमान खान ने बताया कि सतीश जी उनके काफी क्लोज थे।

Salman Khan and Satish Kaushik

Salman Khan and Satish Kaushik

Salman Khan Remember Satish Kaushik: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने निर्मता-निर्देशक और एक्टर सतीश कौशिक का 2023 में दिल्ली में निधन हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सतीश कौशिक की जान कार्डियक अरेस्ट के चलते गई थी। बीती रात मुंबई में हुई रवीना टंडन की फिल्म 'पटना शुक्ला' (Patna Shuklla) की स्क्रीनिंग होस्ट की गई थी। इस फिल्म को देखने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) अपने भाई अरबाज खान के साथ देखने पहुंचे। उन्होंने फिल्म को काफी सपोर्ट भी किया। 'पटना शुक्ला' की स्क्रीनिंग पर सलमान खान ने सतीश कौशिक (Satish Kaushik) को याद किया और वो इमोशनल हो गए।

एक रिपोर्टर से बात करते हुए सलमान खान ने कहा कि सतीश जि हमारे बड़े ही क्लोज थे। दिलचस्प बात यह है कि मरने से पहले जो भी प्रोजेक्ट्स उन्होंने उठाए थे वो उन्हें पूरा करके गए। सतीश कौशिक फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का भी हिस्सा थे। बता दें सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'तेरे नाम' का निर्देशन सतीश कौशिक ने ही किया था।

सतीश कौशिक ने 2022 में 'पटना शुक्ला' पूरी करने के बाद सलमान और अरबाज के साथ एक तस्वीर साझा की। उन्होंने इसे कैप्शन दिया, 'हमारी फिल्म 'पटना शुक्ला' के पूरा होने के बाद अरबाज के घर पर नए साल से पहले एक्टर्स का शानदार मिलन हुआ। यह बहुत मजेदार था। सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited