Phone Bhoot Box Office Collection Prediction: ओपनिंग-डे पर चौंकाने वाले आंकड़े दर्ज नहीं कराएगी Katrina Kaif की मूवी
Phone Bhoot Box Office Collection Prediction Day 1: बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ की हालिया रिलीज मूवी फोन भूत केवल 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। सीमित स्क्रीन्स के साथ रिलीज होने के बावजूद भी कैटरीना कैफ की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 2 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेने के लिए तैयार है।
Phone Bhoot Box Office
Phone Bhoot Box Office Collection Prediction Day 1: बॉलीवुड अदाकारा कैटरीना कैफ की नई फिल्म फोन भूत (Phone Bhoot) थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी की जोड़ी भी नजर आ रही है। कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर की फोन भूत हॉरर कॉमेडी जॉनर की मूवी है। इस जॉनर की फिल्में सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन करती हैं, जिस कारण ट्रेड पंडित फोन भूत से ओपनिंग-डे पर अच्छे आंकड़ों की उम्मीद कर रहे हैं। फोन भूत के साथ सिनेमाघरों में जाह्नवी कपूर की मिली और सोनाक्षी सिन्हा की डबल एक्सएल भी रिलीज हुई हैं, जिस कारण इन तीनों फिल्मों के बीच दर्शक डिवाइड होंगे। संबंधित खबरें
1000 स्क्रीन्स के साथ रिलीज हुई फोन भूतसंबंधित खबरें
अदाकारा कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की नई फिल्म फोन भूत एक खास दर्शकवर्ग के लिए टारगेट करती है, जिस कारण मेकर्स ने इसे सीमित स्क्रीन्स के साथ रिलीज किया है। सीमित स्क्रीन्स के साथ रिलीज करने का फोन भूत को लॉन्ग रन में फायदा मिलेगा। इससे निर्माता फोन भूत का खर्चा कंट्रोल कर पाएंगे और मुनाफा बढ़ने के चांसेस बढ़ जाएंगे। फिल्म को अनिल थडानी की कम्पनी ने डिस्ट्रीब्यूट किया है। अनिल ने इस बात का ख्याल मिला है कि फोन भूत को अच्छी स्क्रीन्स और शोज मिलें ताकि इसकी कमाई बढ़ सके।संबंधित खबरें
ओपनिंग-डे पर 2 करोड़ का कारोबार करेगी फोन भूतसंबंधित खबरें
अगर फोन भूत की कमाई की बात करें तो ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी की मूवी ओपनिंग-डे पर 2 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। फिल्म को सीमित स्क्रीन्स के साथ रिलीज किया गया है और इसके साथ रिलीज हुई फिल्मों को देखते हुए यह आंकड़ा अच्छा माना जा सकता है। फोन भूत चौंकाने वाला आंकडे़ दर्ज नहीं कराएगी क्योंकि कैट की ये मूवी मास एंटरटेनर नहीं है। खास दर्शकवर्ग के लिए बनी फोन भूत सीमित स्क्रीन्स के साथ अच्छी ओपनिंग लेने के लिए तैयार है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited