Phone Bhoot Box Office Day 4 Collection: मंडे का लिटमस टेस्ट पास नहीं कर पायी कैटरीना कैफ की मूवी, कमाई देख रो पड़ेंगे मेकर्स

Phone Bhoot Box Office Day 4 Collection: बॉलीवुड अदाकारा कैटरीना कैफ की हालिया रिलीज फिल्म फोन भूत सिनेमाघरों में पस्त नजर आ रही है। फिल्म फोन भूत ने चौथे दिन केवल 1.34 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिसकी वजह से इसकी अब तक की कुल कमाई 9 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है।

Phone Bhoot Box Office Day 4 Collection: मंडे का लिटमस टेस्ट पास नहीं कर पायी कैटरीना कैफ की मूवी, कमाई देख रो पड़ेंगे मेकर्स

Phone Bhoot Box Office Day 4 Collection: बॉलीवुड अदाकारा कैटरीना कैफ ने बीते वीकेंड अपनी हॉरर कॉमेडी मूवी फोन भूत बॉक्स ऑफिस पर रिलीज की थी, जिससे मेकर्स को बहुत सारी उम्मीदें थीं। दर्शकों को इन दिनों हटकर फिल्में पसंद आ रही हैं और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इस बार दर्शकों को कुछ ऐसा ही ऑफर करने वाली थीं लेकिन भूत पुलिस दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकामयाब रही है। फिल्म को सिनेमाघरों में 4 दिन हो चुके हैं लेकिन इसकी कमाई 10 करोड़ रुपये के पार भी नहीं पहुंच पायी है। ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने कुछ देर पहले ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोन भूत की चौथे दिन की कमाई साझा करते हुए बताया है कि यह मंडे का लिटमस टेस्ट पास नहीं कर पायी है।

तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार फिल्म फोन भूत (Phone Bhoot) ने अपने चौथे दिन केवल 1.34 करोड़ रुपये की कमाई की है। चौथे दिन की कमाई की मदद से कैटरीना कैफ की फिल्म की कुल कमाई 9.19 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म कैटरीना कैफ इंडस्ट्री की ए-लिस्ट एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिस कारण ट्रेड एक्सपर्ट्स फोन भूत से बेहतरीन आंकड़ों की उम्मीद कर रहे ते। अगर फिल्म के चारों दिनों की कमाई की बात करें तो वो कुछ इस प्रकार रही है:

पहले दिन: 2.05 करोड़ रुपये

दूसरे दिन: 2.75 करोड़ रुपये

तीसरे दिन: 3.05 करोड़ रुपये

चौथे दिन: 1.34 करोड़ रुपये

End Of Feed