Phone Bhoot Movie Occupancy Report Day 1: Katrina Kaif की मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर की धीमी शुरुआत, देखें रिपोर्ट
Phone Bhoot Movie Occupancy Report Day 1: ट्रेड से सामने आई रिपोर्ट की मानें तो कैटरीना कैफ की फिल्म फोन भूत ने बॉक्स ऑफिस पर 7% का ऑक्यूपेंसी रेट दर्ज कराया है। फिल्म को सीमित स्क्रीन्स के साथ रिलीज किया गया है। कैटरीना कैफ की फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे।
Phone Bhoot Box Office
Phone Bhoot Movie Occupancy Report Day 1: बॉलीवुड अदाकारा कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की हालिया रिलीज मूवी फोन भूत (Phone Bhoot) ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की है। ट्रेड के गलियारों से सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो फोन भूत ने मॉर्निंग शोज के दौरान केवल 5-10 प्रतिशत का ऑक्यूपेंसी रेट दर्ज कराया है। फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर जैसे अभिनेता भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म फोन भूत को मेकर्स ने सीमित स्क्रीन्स के साथ रिलीज किया है, जिस कारण इससे चौंकाने वाले आंकड़ों की उम्मीद नहीं की जा सकती है लेकिन फिल्म ने सिनेमाघरों में जैसी शुरुआत की है, उसे बहुत अच्छा नहीं बताया जा सकता है। फिल्म फोन भूत की ने बॉक्स ऑफिस पर जैसी शुरुआत की है, उसे देखते हुए यही कहा जा सकता है कि बॉलीवुड के खाते में एक और औरत मूवी आने वाली है।
पहले दिन 2 करोड़ की कमाई करेगी फोन भूत
ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर फोन भूत ओपनिंग-डे पर केवल 2 करोड़ रुपये का कारोबार ही कर पाएगी। फिल्म को केवल मल्टीप्लेक्स के दर्शक मिल रहे हैं क्योंकि यह एक मास एंटरटेनर नहीं है। ऐसे में फिल्म का ऑक्यूपेंसी रेट यही इशारा कर रहा है कि फोन भूत पहले दिन 5 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी।
मिली और डबल एक्सएल से ली बेहतर शुरुआत
अदकारा कैटरीना कैफ की फोन भूत ने बॉक्स ऑफिस पर मिली (Mili) और डबल एक्सएल (Double XL) से बेहतरीन शुरुआत दर्ज कराई है। जाह्नवी कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्मों ने तो फोन भूत से भी खराब शुरुआत की है। ये तीनों ही फिल्में महिला किरदारों पर केंद्रित हैं, जिस कारण इन्हें दर्शक मिलने में मुश्किल हो रही है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इन तीनों ही फिल्मों की किस्मत पब्लिक माउथ पर डिपेंड करेगी। जिस फिल्म को दर्शकों का सबसे ज्यादा प्यार मिलेगा, वो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाना शुरू करेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited