Mira Rajput ने की देवर Ishaan Khattar की तारीफ, 'पिप्पा' देखने के बाद कहा - आप पर गर्व है

Mira Rajput Praise Ishaan Khattar: मीरा राजपूत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पिप्पा फिल्म का रिव्यू दिया और बताया उन्हें कैसी लगी ईशान की ये फिल्म।

Mira Rajput Praise Ishaan Khattar

Mira Rajput Praise Ishaan Khattar: बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर ( Ishaan Khattar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म "पिप्पा" को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते रात फिल्म की स्क्रीनिंग हुई जहां पर बॉलीवुड के कई कलाकारों ने शिरकत की। इस मौके पर ईशान खट्टर को सपोर्ट करने उनकी भाभी मीरा राजपूत( Mira Rajput) भी पहुची जिन्होंने ईशान की फिल्म देखी और जमकर तारीफ की। मीरा राजपूत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पिप्पा फिल्म का रिव्यू दिया और बताया उन्हें कैसी लगी ईशान की ये फिल्म।

कल रात बुधवार को बॉलीवुड स्टार्स अपकमिंग फिल्म "पिप्पा" की स्क्रीनिंग पर पहुंचे। इस मौके पर विद्या बालन, मृणाल ठाकुर, मीरा राजपूत, आदित्य रॉय कपूर, महेश भट्ट, सोनी राजदान और ए आर रहमान शामिल हुए। वहीं पिप्पा फिल्म देखने के बाद मीरा राजपूत ने अपने देवर की तारीफ की और सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर पोस्ट किया। मीरा राजपूत ने पिप्पा फिल्म की स्क्रीनिंग शेयर करते हुए लिखा कि पिप्पा एक शानदार और बेहतरीन फिल्म है, आप पर बहुत गर्व है ईशान खट्टर। इसके साथ मीरा ने फिल्म में ए आर रहमान के शानदार म्यूजिक की तारीफ की।

पिप्पा फिल्म की कहानी

राजा कृष्ण मेनन की फिल्म पिप्पा भारत के इतिहास की उस लड़ाई को दिखाती है जो 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई थी। फिल्म में ईशान खट्टर के साथ मृणाल ठाकुर और सोनी राजदान अहम भूमिका में हैं। फिल्म 10 नवंबर को अमेज़न प्राइम पर रिलीज होने जा रही है।

End Of Feed