PM Modi ने कान्स में पायल कपाड़िया को ग्रैंड प्रिक्स की जीत पर दी बधाई, शेयर की खास तस्वीर

PM Narendra Modi: डायरेक्टर पायल कपाड़िया ने हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल में इतिहास रचा है। उन्हें उनकी फिल्म 'All We Imagine as Light' के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल के ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल में पायल को बधाई दी है।

PM Narendra Modi congratulated Payal Kapadia

PM Narendra Modi: डायरेक्टर पायल कपाड़िया ने हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल में इतिहास रचा है। बता दें उन्हें उनकी फिल्म 'All We Imagine as Light' के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल के ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस कारण आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल में पायल को बधाई देते हुए पोस्ट शेयर की है, जो अब वायरल हो रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पायल कपाड़िया को बधाई देते हुए लिखा, 'भारत पायल कपाड़िया की 'All We Imagine as Light' के कान्स फिल्म फेस्टिवल में 77वें ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड जीतने की ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व करता है। एफटीआईआई के एल्युमनस के अविश्वसनीय प्रतिभा ने वैश्विक मंच पर उजागर किया है। यह भारतीय सृजनात्मकता का धरोहर को दिखाता है।'

प्रधानमंत्री मोदी ने लिखी ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा हैं कि, 'पायल, आपको मिला यह प्रतिष्ठित सम्मान आपके असाधारण कौशल की ही नहीं, बल्कि यह भारतीय फिल्मकारों की नई पीढ़ी को प्रेरित भी करेगा। देश आप पर गर्व करता है।' पायल की फिल्म 'All We Imagine as Light' ने 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स जीती है। इसके साथ ही पायल पहली भारतीय फिल्मकार बन गई हैं, जिन्होंने ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड मिला है।

End Of Feed