Shah Rukh Khan की फिल्म Pathan को मिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ, मंत्रियों को दी ये नसीहत
PM Narendra Modi on Pathan: शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathan) को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का सपोर्ट मिल गया है। पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों को फिल्म पर बयान ना देने की नसीहत दी है। जिसके साथ अब फिल्म पर छिड़े विवाद पर बड़ी राहत मिल सकती है।

PM Narendra Modi on Pathan
- शाहरुख खान की फिल्म पठान को मिला नरेंद्र मोदी का साथ।
- मोदी ने मंत्रियों को फिल्म के खिलाफ बयान ना देने की नसीहत दी।
- जिसके साथ ही अब पठान पर छिड़ा विवाद अब समाप्त हो सकता है।
नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों को हड़काया
अब नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों से यह साफ तौर पर कह दिया है कि किसी भी तरह के विवादित बयान देनें से बचें, खासतौर पर किसी फिल्म के खिलाफ। अपने मंत्रिमंडल के साथ एक मीटिंग में प्रधानमंत्री मे कहा, 'आपके द्वारा दिए गए विवादित बयान से फिल्म के प्रोड्यूसर को काफी नुकसान हो रहा है। किसी भी तरह के विवादित बयान देने से बचना चाहिए, क्योंकि मीडिया उन बयान को दिखाती है, जिससे फिल्म के खिलाफ विरोध शुरू हो जाता है।' प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान के बाद अब संभावनाएं जताई जा रही हैं कि पठान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में अब समाप्त हो सकता है।
पठान को मिलेगी जबरदस्त ओपनिंग
शाहरुख खान की फिल्म पठान इसी महीने 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली है। उम्मीद जताई जा रही है कि पठान को देशभर के सिनेमाघरों में जबरदस्त ओपनिंग मिल सकती है। इसके साथ ही फिल्म को विदेशों में भी काफी प्यार मिल रहा है। फिल्म में शाहरुख खान के साथ ही दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में नजर आने वाले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

Battle of Galwan Announcement: रंगों में दौड़ता देशभक्ति का खून, आँखों में मर-मिटने का जज्बा सलमान खान ने रिलीज किया पहला लुक

Kapil Sharma की चिंकी-मिंकी में हुई लड़ाई, टूट गई जोड़ी... अलग हुईं राहें

The Traitors: आखिरी पलों में उर्फी और निकिता ने कैसे पलटी सारी बाजी, करण जौहर ने बताया विनर का राज

Ramayana: 1600 करोड़ रुपये में बन रही रही रणबीर कपूर और यश की फिल्म !! रियल बजट सुनकर खड़े हुए लोगों के कान

Metro In Dino OTT Release: बड़े पर्दे के बाद इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाएगी फिल्म, जानें कब होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited