Ponniyin Selvan 1 Box Office Collection Day 7: ऐश्वर्या राय की पीएस -1 बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाई, सातवें दिन की कमाई जानकर लगेगा झटका
Ponniyin Selvan 1 Box Office Collection Day 7: ऐश्वर्या राय और विक्रम चियान की फिल्म पोन्नियन सेल्वन को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया है। आइए जानते हैं फिल्म ने सातवें दिन कितने करोड़ का बिजनेस किया है।
PS -1 box office collection 7th day
मुख्य बातें
- मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियनम सेल्वन -1 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं
- फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 300 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है
- आइए जानते हैं सातवें दिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल रहा
Ponniyin Selvan 1 Box Office Collection Day 7 : निर्देशक मणिरत्नम (Mani Ratnam) की फिल्म पोन्नियन सेल्वन -1 (PS-1) ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की। इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी बज बना हुआ था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai), चियान विक्रम, कार्ती, त्रिशा, प्रकाश राज समेत कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। मणिरत्नम की फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 300 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। फिल्म ने तमिल सिनेमा में नया बेंचमार्क सेट किया है। 30 सितंबर को पोन्नियन सेल्वन 1 सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, हिंदी भाषा में रिलीज किया गया है। तमिल नाडू में फिल्म ने 100 करोड़ का बिजनेस किया है। आइए जानते हैं सातवें दिन फिल्म की कमाई कितनी रही।
मणिरत्नम की फिल्म के लिए ये हफ्ता कुछ खास नहीं रहा। सोमवार को फिल्म की कमाई में 50 फीसदी की गिरावट आई थी। मंगलवार को फिल्म के केलक्शन में उछाल देखने को मिला। फिल्म के सातवें दिन की कमाई की आंकड़े सामने आ चुके हैं। सातवें दिन पीएस - 1 की कमाई में कमी देखने को मिली है। पीएस -1 ने अपने ओपनिंग डे पर 36. 5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी रफतार को बनाते हुए दूसरे दिन 34.6 करोड़ और तीसरे दिन 39.3 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। इस तरह से फिल्म ने तीन दिन के अंदर ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।
सातवें दिन पीएस -1 की कमाई में भारी गिरावट
पीएस- 1 के लिए ये हफ्ता कुछ खास नहीं रहा। इस हफ्ते यानी सोमवार को फिल्म की कमाई में 50 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी। फिल्म ने सोमवार को महज 19. 25 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, मंगलवार को 20.30 करोड़ कमाने में कामयाब रही। फिल्म की कमाई में बुधवार और गुरुवार को भारी गिरावट देखने को मिली। मणिरत्नम की फिल्म ने सातवें दिन सिर्फ 10 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। मणिरत्नम की फिल्म को बनाने में 500 करोड़ की लागत आई है। ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। फिल्म में चोला साम्राज्य के गौरवपूर्ण इतिहास के बारे में दिखाया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रियंका झा author
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited