Ponniyin Selvan 1 Review: जानिए कब रिलीज हो सकता है पोन्नियन सेल्वन का दूसरा पार्ट
Ponniyin Selvan 1 Review: जानिए कब रिलीज हो सकता है पोन्नियन सेल्वन का दूसरा पार्ट
ऐश्वर्या राय की फिल्म पोन्नियन सेल्वन 1, 30 सितंबर यानी शुक्रवार को रिलीज हो गई है। इस फिल्म के जरिए ऐश्वर्या राय लगभग चार साल के बाद वापसी कर रही हैं। फिल्म को डायरेक्टर मणि रत्नम ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में ऐश्वर्या राय के अलावा साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस तृषा कृष्णनन, शोभिता धुलीपाला, विक्रम और कार्तिक अहम रोल में हैं।
दुलकर सलमान ने किया ट्वीट
एक्टर दुलकर सलमान ने फिल्म PS 1 की तारीफ में लिखा कि फिल्म को जिस तरह का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसे में उन्हें ऐसा लग रहा है कि फिल्म की सफलता उनकी अपनी है। दुलकर ने लिखा, 'PS 1 के बारे में इतनी अच्छी बातें सुन रहा हूं। फिल्म में परिवार के सदस्यों की तरह इतने सारे दोस्तों ने काम किया है। ये मेरी व्यक्तिगत जीत है! टीम को मेरा सलाम!'इतना है फिल्म का बजट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पोन्नियन सेल्वन का बजट 500 करोड़ रुपए है। ये पहली तमिल फिल्म है, जिसे IMAX फॉर्मेट में रिलीज किया जा रहा है।जानिए कब होगा दूसरा पार्ट रिलीज
रिपोर्ट्स के मुताबिक पोन्नियन सेल्वम का दूसरा पार्ट पहले पार्ट के छह से आठ महीने बाद रिलीज किया जाएगा।अभिषेक बच्चन ने किया ट्वीट
पोन्नियन सेल्वम की रिलीज के बाद ऐश्वर्या राय के पति अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर उन्हें विश किया है। अभिषेक बच्चन ने लिखा, 'आखिर वह दिन आ गया है! PS1 आज थिएटर पर रिलीज हो गई, पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई जिसने इतने साल इतनी मेहनती करके ये मास्टरपीस बनाया।'125 करोड़ रुपए में अमेजन प्राइम ने खरीदे राइट्स
ऐश्वर्या राय की फिल्म पोन्नियन सेल्वम पार्ट वन के स्ट्रीमिंग राइट्स अमेजन प्राइम ने 125 करोड़ रुपए में खरीदे हैं। वहीं, सन टीवी ने इस फिल्म के सैटेलाइट राइट्स खरीदे हैं।PS1 पर जानिए क्या बोले विक्रम वेधा के डायरेक्टर
विक्रम वेधा के डायरेक्टर पुष्कर और गायत्री ने पीएस वन पर कहा, 'पोन्नियन सेल्वन एक क्लासिक टेक्स्ट है। ये चोल साम्राज्य की कहानी है। ये फिल्म एक किताब पर आधारित है, जो हर एक राइटर के लिए एक प्रेरणा है। मुझे लगता है कि शनिवार और रविवार को ये फिल्म जरूर देखने वाला हूं।'फिल्म के कई शो हाउसफुल
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक तमिलनाडु के कई सिनेमाघरों में फिल्म के शो हाउसफुल चल रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुातिबक फिल्म वर्ल्ड वाइड 60 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती हैं।इस मामले में दूसरी बड़ी फिल्म
पोन्नियिन सेल्वन 1 ने एडवांस बुकिंग के जरिए पहले दिन 1.3 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है। रजनीकांत की फिल्म कबाली के बाद ये दूसरी फिल्म में है जिसने पहले दिन एक मिलियन डॉलर से अधिक का कलेक्शन किया है।मेकर्स की फैंस से अपील
PS 1 के मेकर्स ने फैंस से अपील की है कि वह फिल्म की पाइरेसी के खिलाफ शिकायत करें। लाइका प्रोडक्शन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'इस भव्य प्रोजेक्ट को केवल बड़े पर्दे पर ही देखना चाहिए। पाइरेसी को 'ना' कहें। किसी भी तरह के पाइरेटेड लिंक्स को रिपोर्ट करें।मणि रत्नम का ड्रीम प्रोजेक्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक पोन्नियन सेल्वम फिल्म डायरेक्टर मणि रत्नम का ड्रीम प्रोजेक्ट है। वह पिछले काफी वक्त से इस पर काम कर रहे थे। फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और साउथ की अन्य भाषाओं में भी रिलीज हुई है।चोल साम्राज्य के संघर्ष पर आधारित
पोन्नियन सेल्वन एक ऐतिहासिक पीरियड फिल्म है, जिसे बड़े बजट में बनाया है। फिल्म की कहानी दक्षिण भारत के चोल साम्राज्य के संघर्षो पर आधारित है। फिल्म का ट्रेलर काफी भव्य है। इसे बेहद अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।विक्रम ने इतनी की थी पहले दिन कमाई
कमल हासन की फिल्म विक्रम ने पहले दिन 21.80 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। पोन्नियन सेल्वन के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म पहले दिन विक्रम के रिकॉर्ड को तोड़ सकती है।हिंदी पट्टी में धीमी शुरुआत
पोन्नियन सेल्वन की हिंदी पट्टी में धीमी शुरुआत हुई है। हिंदी वर्जन ने एडवांस बुकिंग के जरिए महज दो से तीन करोड़ रुपए का ही कलेक्शन किया है।इन शहरों में है अच्छा क्रेज
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म को पुडुचेरी, तिरुचिरापल्ली और चेन्नई जैसे शहरों में बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिली है।हिंदी वर्जन ने की इतनी कमाई
फिल्म के तेलुगु, हिंदी और मलयालम वर्जन ने एक करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। भारत के अलावा विदेश में भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। खासकर अमेरिका में फिल्म की शानदार ओपनिंग हुई है।तमिल वर्जन की जबरदस्त कमाई
ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक फिल्म के तमिल वर्जन ने पहले दिन 10 करोड़ रुपए की कमाई एडवांस बुकिंग के जरिए कर ली है। फिल्म का क्रेज कमल हासन की फिल्म विक्रम की तरह है।फेमस आर्टिस्ट ऋषभ शर्मा संग जुड़े सान्या मल्होत्रा के दिल के तार!! एक साथ देखकर लोगों ने कहा- जोड़ी तो जचेगी.......
War 2 में ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर के बीच होगा जबरदस्त डांसिंग फेस-ऑफ, दर्शकों की होगी चांदी
Coolie VS War 2: रजनीकांत से पंगा लेने की बड़ी गलती कर रहे हैं ऋतिक रोशन, दोनों में किस फिल्म में घास डालेंगे दर्शक
बोल्ड इमेज के चलते तृप्ति डिमरी के हाथ से निकली Aashiqui 3? मेकर्स की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी हसीना
Anupama: प्रेम की दादी बन राही का जीना दुश्वार करेगी ये हसीना, अनुपमा के सिर पर भी करेगी तांडव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited