Poonam Pandey Death: पूनम पांडे की मृत्यु सुनकर दंग रह गई राखी सावंत, बोली 'लोग रिलेशनशिप में...'
Rakhi Sawant on Poonam Pandey Death: बॉलीवुड अदाकारा पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने 32 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली। पूनम पांडे की मृत्यु की खबर से पूरी सिने इंडस्ट्री हिल गई है। अदाकारा राखी सावंत भी अपनी दोस्त पूनम पांडे की मृत्यु से काफी दुखी हैं। राखी ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर दुख जाहिर किया है।
Rakhi post Poonam's Death
Rakhi Sawant on Poonam Pandey Death: बॉलीवुड अदाकारा पूनम पांडे (Poonam Pandey) की अचानक हुई मृत्यु से पूरी फिल्म इंडस्ट्री दंग रह गई है। पूनम पांडे लोगों के बीच अपनी बोल्डनेस के लिए मशहूर थीं और करोड़ों लोग उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करते थे। जिस कारण कोई भी भरोसा नहीं कर पा रहा है कि पूनम पांडे अब इस दुनिया में नहीं रही। अदाकारा पूनम पांडे की मृत्यु पर राखी सावंत ने भी अपना रिएक्शन दिया है और बताया है कि वो इस खबर से दंग रह गई हैं। अदाकारा राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फैंस से पूनम पांडे की मृत्यु पर बात की है। संबंधित खबरें
राखी सावंत ने कहा है, 'पूनम को लेकर जो खबर आ रही है वो सच है क्या? मुझे यकीन ही नहीं हो रहा है। मैं कहूंगी दोस्तों जिंदगी में किसी तरह का स्ट्रैस मत लो। पूनम (Poonam Pandey Death) केवल 32 साल की थी। उसने शादी की और उसके बाद तलाक ले लिया। मुझे उसकी जिंदगी के बारे में सब पता था। वो अकेले ही रहना चाहती थी। उसके सपने बड़े थे। अवॉर्ड्स जीतना, बड़े-बड़े फैशन शो में हिस्सा लेना उसके शौक थे। मुझे तो अब भी नहीं लग रहा है कि ये सच है।'संबंधित खबरें
राखी सावंत ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, 'मैं उसके पति को कॉल करूंगी और जानने की कोशिश करूंगी कि उसकी मौत सर्वाइकल कैंसर से ही हुई है या फिर बात कुछ और है। उसकी डेथ पर सस्पेंस बना हुआ है और मैं तो अब तक शॉक्ड हूं। वो किसी से लड़ाइयां भी नहीं करती थी। मैं प्रार्थना कर रही हूं कि ये न्यूज गलत निकले। मैं उसके लिए दुआएं मांग रही हूं।'संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited