Poonam Pandey के निधन पर विश्वास नहीं कर पा रहे एक्स-पति सैम बॉम्बे, बोले- कुछ ठीक नहीं लग रहा...

Sam Bombay Reaction On Poonam Pandey Death: बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस और लॉकअप स्टार पूनम पांडे का 32 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उनकी मौत का कारण सर्वाइकल कैंसर बताया जा रहा है। पूनम पांडे के निधन पर उनके एक्स-पति सैम बॉम्बे भी यकीन नहीं कर पा रहे हैं।

पूनम पांडे के निधन पर बोले सैम बॉम्बे

Sam Bombay Reaction On Poonam Pandey Death: बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस और लॉकअप स्टार पूनम पांडे ने 32 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। पूनम पांडे (Poonam Pandey) के निधन से इंडस्ट्री तो हिल ही गई है। साथ ही आम लोग भी इस बात पर विश्वास करने के लिए तैयार नहीं हैं। पूनम पांडे को लेकर कहा गया था कि उन्होंने आखिरी सांस कानपुर में ली। लेकिन उनकी लाश और अंतिम संस्कार से जुड़ी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं अब पूनम पांडे के निधन पर उनके एक्स-पति सैम बॉम्बे (Sam Bombay) का भी रिएक्शन आया है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: Poonam Pandey Death: इन 9 गंभीर विवादों से घिरी थीं पूनम पांडे, सरेआम कपड़े उतारने का कर चुकी हैं वादा

संबंधित खबरें

पूनम पांडे (Poonam Pandey) के एक्स पति सैम बॉम्बे (Sam Bombay) ने इंस्टाग्राम एकाउंट से पोस्ट शेयर कर उनके निधन पर शोक जाहिर किया। इतना ही नहीं, सैम बॉम्बे ने पोस्ट में ये भी लिखा कि उन्हें कुछ ठीक नहीं लग रहा है। पूनम पांडे के निधन को लेकर वह भी हैरत में हैं। उन्होंने पोस्ट में जाहिर किया, "मैं पूरी तरह से मामले पर यकीन नहीं कर पा रहा हूं। ये बिल्कुल सच नहीं हो सकता। और मैं खुद भी इसपर विश्वास नहीं करना चाहता। मैं अपनी भावनाएं बहुत ही सूक्ष्म तरीके से सामने रखूंगा। कृप्या पूनम के लिए आप सभी दुआ कीजिए। मैं सभी को सांत्वना के लिए शुक्रिया करता हूं, लेकिन मैं अनुरोध भी करता हूं कि आप लोग सवाल करते रहिए। कुछ ठीक नहीं लग रहा है।"

संबंधित खबरें
End Of Feed