मौत की झूठी खबर फैलाने पर Poonam Pandey ने अब तोड़ी चुप्पी, बोलीं 'मुझे पब्लिसिटी की जरूरत...'

Poonam Pandey on Her fake Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लोगों के बीच सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए मौत की खबर उड़ाई थी। ऐसा करने पर लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल भी किया। पूनम पांडे ने चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि उन्होंने यह केवल लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए किया था।

Poonam Pandey

Poonam Pandey on Her fake death: बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने खुद की मौत की खबर देकर सभी फैन्स को बड़ा झटका दिया था। 2 फरवरी को उनके मैनेजर ने पूनम पांडे के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि सर्वाइकल कैंसर के कारण एक्ट्रेस की मौत हो गई। पूनम पांडे की मौत की खबर से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मातम सा छा गया था। सोशल मीडिया पर सभी लोगों ने अपना दुख जाहिर करना शुरू कर दिया था। अगले दिन पूनम पांडे ने एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि वो जिंदा हैं। पूनम ने यह भी कहा कि उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए अपनी मौत की झूठी खबर फैलाई थी। कई लोगों ने उनके इस तरीके को गलत बताया है। ऐसे में अब अपनी मौत की झूठी खबर फैलाने पर पूनम पांडे ने चुप्पी तोड़ दी है।

पूनम पांडे को अपनी मौत की झूठी खबर फैलाने के लिए लोगों ने उन्हें इंटरनेट पर ट्रोल भी किया था। अब पूनम पांडे ने रिएक्शन देते हुए एक बयान जारी करते हुए कहा कि वह इस मामले में असंवेदनशील नहीं हैं क्योंकि उन्होंने अपनी मां को गले के कैंसर से पीड़ित देखा है। उन्होंने इस मुश्किल समय को देखा था। मैंने एक अच्छे मन से किसी को बढ़ावा दिया है, जिसे रोका जा सकता है लेकिन फिर भी कई महिलाएं मर जाती हैं।

उन्होंने कहा कि इसमें कोई भी दवा कंपनी शामिल नहीं है और उन्होंने जागरूकता बढ़ाने के लिए ऐसा किया है। पूनम ने आगे कहा कि इस समय ज्यादातर लोग सर्वाइकल कैंसर के बारे में बात कर रहे हैं। कईयों ने पूरी जानकारी पाने के लिए गूगल पर इसके बारे में सर्च भी किया। पूनम की इस स्टंट के बाद अब कई महिलाएं एचपीवी टीके लगवा रही हैं और अपना पैप स्मीयर टेस्ट करा रही हैं।

End Of Feed