पोर्नोग्राफी केस में शिल्पा शेट्टी का नाम आने पर भड़के राज कुंद्रा, कहा- 'उनको बीच में लाने की जरूरत नहीं है..'
Raj Kundra on Pornography case: बिजनेसमैन और बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा ने मीडिया से विनती की है कि वह शिल्पा शेट्टी का नाम, उनके घर पर ईडी की छापेमारी से जोड़ना बंद करें। राज के मीडिया का ये रवैया बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है।
Raj Kundra on Pornography case
Raj Kundra on Pornography case: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा की संपत्तियों पर छापेमारी की है। जिसके कुछ घंटों बाद अब राज कुंद्रा का बयान भी इसको लेकर सामने आ गया है। शुक्रवार की देर रात राज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक नोट लिखा और साफ किया कि वह जांच एजेंसियों के साथ सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने सभी से इस मामले में उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी का नाम न घसीटने का भी आग्रह किया है। राज कुंद्रा का ये बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले में अपनी पत्नी को डिवेंड करने के लिए लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। एक बार इस मामले पर नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- मायके में जिंदगी काट रहीं ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा से भी होने लगी अनबन!! इधर बच्चन परिवार ने भी कर दिया पराया?
इस मामले पर रिएक्ट करते हुए राज कुंद्रा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'यह किसके लिए चिंता का विषय हो सकता है, जबकि मीडिया में ड्रामा करने की आदत पुरानी है, आइए रिकॉर्ड को सीधे सेट करें मैं पिछले चार वर्षों से चल रही जांच का पूरी तरह से पालन कर रहा हूं। जहां तक 'सहयोगियों', 'अश्लील' और 'मनी लॉन्ड्रिंग' के दावों की बात है, तो मान लीजिए कि कोई भी सच्चाई को धूमिल नहीं कर सकता है, अंत में न्याय की जीत होगी!'
इसी के साथ ही उन्होंने लिखा, 'मेरी पत्नी का नाम बार-बार इस मामलों में घसीटना सही नहीं है। कृपया सीमाओं का सम्मान करें...!!!' सोशल मीडिया पर राज कुंद्रा का ये कमेंट अब तेजी से वायरल हो रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited