ओटीटी पर इंटिमेट सीन देकर इस एक्ट्रेस ने चलाया जादू, रह चुकी है नेशनल लेवल की बास्केटबॉल प्लेयर

उल्लू ऐप की वेबसीरीज प्रभा की डायरी सीजन 2 के 'द हाउसवाइफ' एपिसोड में मोक्षिता राघव हॉट अदाओं का जादू चलाती नजर आ रही हैं। कॉन्ट्रैक्ट किलर वेब सीरीज में वह बॉलीवुड एक्टर एजाज खान के साथ नजर आईं।

मोक्षिता राघव

ओटीटी पर इन दिनों बोल्ड कंटेट परोसने वाले उल्लू ऐप पर वेबसीरीज प्रभा की डायरी का सीजन 2 काफी चर्चा में है। इस सीरीज के 'द हाउसवाइफ' एपिसोड में मोक्षिता राघव ने लीड रोल किया है और अपनी हॉट अदाओं का जादू चलाया है। मोक्षिता राघव ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और उसके बाद वह MX Player की सीरीज कॉन्ट्रैक्ट किलर में नजर आईं। कॉन्ट्रैक्ट किलर वेब सीरीज में वह बॉलीवुड एक्टर एजाज खान के साथ नजर आईं। इस सीरीज में अपने रोल से उन्हें जबरदस्त पहचान मिली।

संबंधित खबरें

वे काम्या सूत्र नाम की वेबसीरीज में भी अपनी अदाओं का जादू चला चुकी हैं और कई म्यूजिक वीडियो में भी एक्टिंग कर चुकी हैं। बात करें प्रभा की डायरी सीजन 2 में मोक्षिता राघव ने ऐसे इंटिमेट सीन दिए हैं कि दर्शकों पसीने से तरबतर हो गए हैं। इस सीरीज में मोक्षिता राघव की एक्टिंग की तारीफ तो हो ही रही है, लेकिन उनका बोल्ड और दिलकश अंदाज फैंस को अपना दीवाना बना रहा है। उल्लू ऐप पर यह सीरीज सबसे अधिक देखी जाने वाली सीरीज में शामिल है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed