Adipurush: आदिपुरुष में ऐसा होगा प्रभास का लुक, नए पोस्टर में धनुष बाण चलाते आए नजर
Adipurush First Look: ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। आज इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आ गया है।

Adipurush First Look Poster: भारी भरकम बजट से बनने वाली ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म इसके लुक और कहानी को लेकर लगातार चर्चा में है। फिल्म में बाहुबली एक्टर प्रभास लीड रोल में हैं और वही आदिपुरुष का किरदार निभाएंगे। यह फिल्म रामायण की कहानी से प्रेरित है। फिल्म में रावण का किरदार सैफ अली खान निभाने वाले हैं। इसके अलावा अजय देवगन फिल्म में भगवान शिव का रोल निभाते नजर आ सकते हैं। आज मेकर्स ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया है। निर्देशक ओम आउत ने एक दिन पहले ही ट्वीट कर इस बात की जानकारी दे दी थी।
ओम राउत ने फिल्म का पोस्टर साझा किया है जिसमें प्रभास भगवान राम की तरह नजर आ रहे हैं। भगवा बैकग्राउंड में वह धनुष बाण चलाते नजर आ रहे हैं। पोस्टर में प्रभास काफी प्रभावशाली लग रहे हैं और ये लुक उनके बाहुबली अंदाज की याद दिलाता है।
संबंधित खबरें
यह फिल्म हिंदी सिनेमा के इतिहास में नया कीर्तिमान लिखने का काम करेगी। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास की इस फिल्म का बजट 350 करोड़ से 400 करोड़ रुपए के बीच है। सूत्रों के मुताबिक ओम राउत और फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार कुछ बड़ा करने का सपना देख रहे हैं।
अयोध्या में होगा भव्य समारोह
मेकर्स ने इस फिल्म को लेकर एक खास अपडेट शेयर किया है। जानकारी के मुताबिक इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का टीजर और फर्स्ट लुक पोस्टर 2 अक्टूबर यानी रविवार को रिलीज किया जाएगा। इस मौके को भव्य बनाने के लिए मेकर्स ने जबरदस्त प्लानिंग की है। जानकारी के मुताबिक ये फिल्म रामायण महाकाव्य से प्रेरित होगी। इसलिए मेकर्स ने तय किया है कि इस फिल्म का टीजर भगवान श्रीराम के जन्मस्थान अयोध्या में सरयू नदी के किनारे एक भव्य कार्यक्रम के दौरान रिलीज किया जाए।
कृति सेनन निभाएंगी लीड रोल
फिल्म आदिपुरुष के लिए लीड अदाकारा की तलाश काफी समय तक चली और फाइनली कृति सेनन को यह रोल मिला। शुरुआत में कयास लगाए गए थे कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कीर्ति सुरेश 3डी एक्शन महाकाव्य में सीता की अग्रणी भूमिका निभाती नजर आएंगी। इसके बाद कियारा आडवाणी और अनुष्का शर्मा जैसी बॉलीवुड अभिनेत्रियों के नाम सामने आए थे लेकिन अब बाजी कृति ने मार ली है। सोनू के टीटू की स्वीटी फेम एक्टर सनी सिंह भी इस फिल्म में नजर आएंगे। वह लक्ष्मण से प्रेरित किरदार निभाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

Anupamaa के नए पोस्टर से गायब होने पर अद्रिजा रॉय ने तोड़ी चुप्पी, रुपाली गांगुली के लिए कही ये बात

क्या बंद हो गई है पवन कल्याण की Ustaad Bhagat Singh? मेकर्स ने बताई सच्चाई

Hina Khan कलर्स के नए रियलिटी शो के साथ TV पर करेंगी वापसी, बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल संग देंगी प्यार की परीक्षा

Hera Pheri 3: परेश रावल का फैसला सुनकर रो पड़े अक्षय कुमार, प्रियदर्शन ने किया खुलासा

Dipika Kakar और Shoaib Ibrahim बने मामा-मामी, बहन सबा इब्राहिम के घर गूंजी किलकारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited