Kalki 2898 AD Part 1: प्रभास स्टारर फिल्म की रिलीज डेट बढ़ी आगे, इस दिन बड़े पर्दे पर मचाएगी धमाल

Kalki 2898 AD Part 1: प्रभास-दीपिका की फिल्म कल्कि 2898 AD Part 1 जहां 12 जनवरी को पोंगल, मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज होने वाली थी वहीं अब इसकी डेट आगे बढ़ा दी गई है। मना जा रहा है कि मेकर्स फिल्म में कुछ बदलाव करने वाले हैं जिसकी वजह से फिल्म को आगे बढ़ाया गया। जानिए किस दिन बड़े पर्दे पर आएगी प्रभास की फिल्म

Project K Release Date Change

Project K Release Date Change

Kalki 2898 AD Part 1: साउथ सुपरस्टार प्रभास ( Prabhas) और दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukon) की अपकमिंग फिल्म प्रोजेक्ट के यानी कल्कि 2898 AD Part 1 को लेकर खासा बज बना हुआ है। नाग अश्विन ( Nag Ashwin) डायरेक्ट मूवी का फैंस टकटकी लगाए इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में प्रभास और दीपिका पादुकोण की इस फिल्म का टीजर भी रिलीज किया गया है। हालांकि टीजर को कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। अब खबर सामने आ रही है कि फिल्म की रिलीज डेट को भी आगे बढ़ा दिया गया है। जहां फिल्म 12 जनवरी पोंगल, मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज होने वाली थी वहीं अब इसकी डेट बढ़कर 9 मई कर दी गई है। यह तारीख निर्माता अश्विन के लिए खास मानी जाती है क्योंकि उनकी कई तमिल फिल्में इसी दिन रिलीज होकर हिट साबित हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार मेकर्स फिल्म के वीएफएक्स में बदलाव करना चाहते हैं, जिसकी वजह से फिल्म रिलीज को आगे बढ़ाया गया है।

फिल्म की बात करें तो प्रभास-दीपिका की फिल्म कल्कि 2898 AD Part 1 के दो भाग हैं। यह एक साइंस फिक्शन फिल्म है जिसमें वीएफएक्स का बखूबी इस्तेमाल किया जा रहा है। फिल्म को लेकर कई मान्यताएं फैंस के बीच चली हुई है इससे पहले, यह बताया गया था कि नाग अश्विन की ये फिल्म महाभारत का एक आधुनिक संस्करण है जहां अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा की भूमिका निभाई है और प्रभास ने कर्ण बने हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म की पृष्ठभूमि विश्व युद्ध 3 होगी। यह साइंस फिक्शन फिल्म विष्णु के दसवें अवतार पर आधारित भी बताई गई थी, जिसके बारे में पौराणिक कहानियों के अनुसार कलयुग में घटित होने की बात कही गई है। लेकिन फर्स्ट-लुक पोस्टर और टीजर ने ज्यादा चर्चा नहीं पैदा की है।अब देखना यह है कि फिल्म को फैंस का कितना प्यार मिलता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN एंटरटेनमेंट डेस्क author

    मनोरंजन जगत में हर दिन होने वाली हलचल के लिए टाइम्स नाउ नवभारत एंटरटेनमेंट के साथ जुड़िए। यहां आपको बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ फिल्म इंडस्ट्री, ओटीटी और ट...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited