Salaar में डबल रोल निभाएंगे प्रभास, फिल्म के रिलीज होने से पहले ही लीक हुई कहानी
Salaar: प्रभास की हाई बजट फिल्म सालार सिनेमाघरों में अगले महीने 28 सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म को लेकर फैंस के बीच क्रेज छाया हुआ है। फिल्म में एक्टर दमदार एक्शन सीन करते हुए नजर आएंगे। फिल्म में एक्टर डबल रोल निभाएंगे। एक्टर को डबल रोल में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
saalar (credit pic: instagram)
Salaar: प्रभास (Prabhas) की मोस्ट अवेटेड फिल्म सालार को लेकर सोशल मीडिया पर बज बना हुआ है। मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का टीजर शेयर किया था। फिल्म का टीजर दर्शकों को बेहद पसंद आया था। इस फिल्म का निर्देशन केजीएफ फेम प्रशांत नील ने किया है। फिल्म अगले महीने 28 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म में प्रभास दमदार एक्शन सीन करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है। फिल्म में प्रभास के साथ जगपति बाबू, श्रुति हासन और पृथ्वीराज सुकुमार मुख्य भूमिका में हैं।
ये भी पढ़ें- Jailer Worldwide Collection: रजनीकांत की 'जेलर' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, वर्ल्डवाइड कमाए 600 करोड़
लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, प्रभास की फिल्म की कहानी की स्टोरीलाइन पहले ही लीक हो गई है। फिल्म में प्रभास डबल रोल निभाएंगे। मेकर्स फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन पर काम कर रहे हैं।
सालार की कहानी हुई लीक
प्रभास की हाई बजट फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीदे हैं। मेकर्स ने विदेश में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। एडवांस टिकट बुकिंग को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है। विदेश में सालार से ज्यादा शाहरुख खान की पठान को लेकर क्रेज है। पठान सालार से ज्यादा अच्छा बिजनेस कर रही है।
सालार से पहले प्रभास की आदिपुरुष रिलीज हुई थी। आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी फिल्म में प्रभास के साथ कृति सैनन और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में थे। वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रभास की सालार के अलावा क्लिक एड 2898 भी रिलीज होगी। इस फिल्म में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और दिशा पाटनी मुख्य भूमिका में हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
Bigg Boss 18 Grand Finale: ट्रॉफी के नजदीक आकर बाहर हुए अविनाश मिश्रा, टूट गया विनर बनने का सपना
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: टॉप 4 में आकर बाहर हुए अविनाश मिश्रा, चूर-चूर हुआ ट्रॉफी जीतने का सपना
अस्पताल में भाई सैफ के कैसे कट रहे हैं दिन-रात, बहन सोहा अली खान ने दिया हेल्थ अपडेट
Bigg Boss 18 Finale: ईशा सिंह के बाद यह सदस्य हुआ घर से आउट, लोगों ने कहा-' इसका तो पता था.....
Bigg Boss 18: ट्रॉफी पाने की रेस से सबसे पहले कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता, फिनाले में आकर चूर हुआ जीत का सपना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited