Salaar में डबल रोल निभाएंगे प्रभास, फिल्म के रिलीज होने से पहले ही लीक हुई कहानी

Salaar: प्रभास की हाई बजट फिल्म सालार सिनेमाघरों में अगले महीने 28 सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म को लेकर फैंस के बीच क्रेज छाया हुआ है। फिल्म में एक्टर दमदार एक्शन सीन करते हुए नजर आएंगे। फिल्म में एक्टर डबल रोल निभाएंगे। एक्टर को डबल रोल में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

saalar (credit pic: instagram)

Salaar: प्रभास (Prabhas) की मोस्ट अवेटेड फिल्म सालार को लेकर सोशल मीडिया पर बज बना हुआ है। मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का टीजर शेयर किया था। फिल्म का टीजर दर्शकों को बेहद पसंद आया था। इस फिल्म का निर्देशन केजीएफ फेम प्रशांत नील ने किया है। फिल्म अगले महीने 28 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म में प्रभास दमदार एक्शन सीन करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है। फिल्म में प्रभास के साथ जगपति बाबू, श्रुति हासन और पृथ्वीराज सुकुमार मुख्य भूमिका में हैं।

लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, प्रभास की फिल्म की कहानी की स्टोरीलाइन पहले ही लीक हो गई है। फिल्म में प्रभास डबल रोल निभाएंगे। मेकर्स फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन पर काम कर रहे हैं।

सालार की कहानी हुई लीक

प्रभास की हाई बजट फिल्म से मेकर्स को काफी उम्मीदे हैं। मेकर्स ने विदेश में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। एडवांस टिकट बुकिंग को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है। विदेश में सालार से ज्यादा शाहरुख खान की पठान को लेकर क्रेज है। पठान सालार से ज्यादा अच्छा बिजनेस कर रही है।

End Of Feed