Project K: प्रभास की 'प्रोजेक्ट के' का नया पोस्टर आउट, इस दिन रिलीज होगा टीजर

Project K Poster: प्रभास ने फिल्म प्रोजेक्ट के का नया पोस्टर शेयर किया है। फिल्म के पोस्टर ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। फिल्म की छोटी सी झलक 21 जुलाई को दिखाई जाएगी। फिल्म में प्रभास के अलावा अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी मुख्य भूमिका में हैं।

Project K Poster (credit pic: instagram)

Project K Poster: प्रभास (Prabhas) की मोस्ट अवेटेड फिल्म प्रोजेक्ट के के रिलीज का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और दिशा पाटनी, कमल हासन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर हाइप बनी हुई है। सभी इस फिल्म के टीजर का इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है। फिल्म का टीजर 21 जुलाई 2023 को रिलीज होगा। फिल्म का नया पोस्टर दर्शकों को पसंद आ रहा है।

प्रोजेक्ट के की छोटी सी झलक 20 जुलाई को यूएसए में और भारत में 21 जुलाई को दिखाई जाएगी। मेकर्स का दांवा है कि ये फिल्म दर्शकों को अलग अनुभव देगी। फिल्म के पोस्टर में दो हाथ नजर आ रहे हैं। ये साइंस थ्रिलर मूवी है।

End Of Feed