Salaar Part 1 को लेकर नया अपडेट आया सामने फिल्म को मिला 'A' सर्टिफिकेट, इस दिन रिलीज होगा दूसरा ट्रेलर

Salaar Part 1 Update : फिल्म को हाल ही में सेंसरशिप से गुजरना पड़ा है और 2 घंटे और 55 मिनट के रनटाइम के साथ ए सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है। इसी के साथ जानकारी मिली है कि फिल्म का एक और ट्रेलर जारी किया जा सकता है।

सालार पार्ट 1 अपडेट

Salaar Part 1 Update : साउथ सुपरस्टार प्रभास ( Prabhas) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सालार भाग 1( Salaar Part 1) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है फैंस बेसब्री से सालार की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। वहीं मेकर्स भी अपने फैंस को निराश नहीं कर रहे और लगातार अपडेट दे रहे हैं। हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार सालार को ए सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है, इसी के साथ बताया है कि फिल्म की दूसरी झलक कब आ सकती है।

प्रभास की फिल्म सालार भाग 1 , 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। निर्देशक प्रशांत नील द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म पिछले कुछ समय से चर्चा का विषय बनी हुई है। कथित तौर पर, फिल्म को हाल ही में सेंसरशिप से गुजरना पड़ा है और 2 घंटे और 55 मिनट के रनटाइम के साथ ए सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है। इसी के साथ जानकारी मिली है कि फिल्म का एक और ट्रेलर जारी किया जा सकता है। सालार को भी कुल 3 घंटे के रनटाइम के साथ ए प्रमाणन प्राप्त हुआ है। इसके अतिरिक्त, यह भी बताया गया है कि फिल्म का एक एक्शन ट्रेलर इस महीने की 16 और 18 तारीख के बीच आने वाला है, जो प्रभास अभिनीत फिल्म को अंतिम रूप देगा। दिलचस्प बात यह है कि सालार के निर्माता रिलीज से पहले फिल्म का पहला सिंगल भी रिलीज करने की योजना बना रहे हैं, लेकिन अभी तक आधिकारिक तारीख नहीं मिली है।

End Of Feed