Salaar release postponed: Prabhas की मेगा बजट एक्शन एंटरटेनर की रिलीज डेट में हुआ बदलाव!! जानें कब मचाएगी तहलका
Salaar release postponed: भारतीय सिनेमा के बाहुबली सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग फिल्म सलार (Salaar) का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। डायरेक्टर प्रशांत नील (Prashanth Neel) की ये एक्शन ड्रामा कई भाषाओं में एक साथ रिलीज होगी। लेटेस्ट खबरों की मानें तो फिल्म सलार तय समय पर रिलीज नहीं होगी। मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट में बदलाव करने का फैसला किया है।
Salaar release postponed
Salaar release postponed: भारतीय सिनेमा के सबसे सफल कलाकार प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग फिल्म सलार (Salaar) का इंतजार कौन सा सिनेमाप्रेमी नहीं कर रहा है। केजीएफ डायरेक्टर प्रशांत नील (Prashanth Neel) की ये अपकमिंग मूवी देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म सलार को लेकर सामने आई लेटेस्ट अपडेट की मानें तो मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट में बदलाव करने का फैसला किया है। फिल्म सलार इस महीने की 28 तारीख को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी लेकिन पोस्ट प्रोडक्शन वर्क के चलते मेकर्स ने इसे दिसम्बर 2023 या फिर जनवरी 2024 में रिलीज करने का फैसला लिया है। मेकर्स सलारी की रिलीज डेट में हुए बदलाव को लेकर जल्द ही आधिकारिक ऐलान कर सकते हैं।
फिल्म से जुड़े सूत्र ने न्यूज पोर्टल पिंकविला को जानकारी दी है, 'सलार इस साल रिलीज होने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म सलार के मेकर्स चाहते हैं कि जब दर्शक इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में जाएं तो निराश न हों। फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन वर्क अभी तक पूरा नहीं हुआ है, जिस कारण उन्होंने इसकी रिलीज डेट में बदलाव करने का फैसला लिया है। फिल्म 28 सितम्बर के दिन रिलीज होने वाली थी लेकिन अब यह इस साल के अंत में या फिर अगले साल की शुरुआत में रिलीज होगी। फिल्म के मेकर्स ने विदेशी डिस्ट्रीब्यूटर्स को इस बात की जानकारी दे दी है। फिल्म के मेकर्स जल्द ही इसका आधिकारिक ऐलान कर सकते हैं।'
प्रशांत नील द्वारा डायरेक्टर मूवी सलार में प्रभास के साथ-साथ श्रुति हासन, टीनू आनंद, श्रिया रेड्डी और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे कलाकार दिखाई देंगे। पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म सलार में खलनायक का किरदार निभाते दिखाई देंगे। ऐसा सुनने में आ रहा है कि सलार में यश का कैमियो भी होगा लेकिन मेकर्स ने अभी तक इन खबरों पर पक्की मुहर नहीं लगाई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited