Salaar Official Teaser: रिलीज हुआ प्रभास की 'सालार' का टीजर, रौंगटे खड़े कर देगा दमदार एक्शन

Salaar Official Teaser: साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म सालार (Salaar) का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब फिल्म सालार का ऑफिशियल टीजर सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के टीजर में धमाकेदार एक्शन नजर आ रहा है। जिसे बड़े पर्दे पर देखना और भी धमाकेदार होने वाला है।

Salaar official teaser released (Credit: Instagram)

Salaar Official Teaser: प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग फिल्म सालार का टीजर आज सुबह 6 जुलाई को 5.12 मिनट पर रिलीज कर दिया गया है। प्रभास की फिल्म सालार (Salaar) का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सालार का ऑफिशियल टीजर सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के टीजर में धमाकेदार एक्शन नजर आ रहा है। जिसे बड़े पर्दे पर देखना और भी धमाकेदार होने वाला है। यूट्यबू पर रिलीज होते ही सालार का ट्रेलर वायरल हो गया है और ट्रेंड भी कर रहा है। आज प्रभास के फैंस को सालार के टीजर के तौर पर बड़ा तोहफा मिला है। प्रभास की फिल्म सालार का निर्देशन भी KGF के निर्देशक प्रशांत नील ने ही किया है। जिस वजह से दर्शकों को उम्मीद है कि यश की केजीएफ की तरह ही प्रभास की सालार भी सुपरहिट साबित होने वाली है। आइए मूवी के टीजर पर एक नजर डालते हैं।

'घायल शेर से पंगा नहीं लेते'

सालार के टीजर के शुरुआत में बॉलीवुड एक्टर टीनू आनंद (Tinnu Anand) प्रभास के कैरेक्टर का इंट्रोडक्शन कुछ गुंडो से करते हुए नजर आ रहे हैं। वह कहते हैं, 'आई एम चीता, टाइगर, एलिफेंट...वेरी डेंजरस...बट नॉट इन जुरासिक पार्क, क्योंकि उस पार्क में...., इतना कहकर वह रुक जाते हैं और प्रभास का सीन शुरू हो जाता है।

End Of Feed