प्रभास The Demon King में करेंगे कॉमेडी, जानें कब रिलीज होगी फिल्म
प्रभास (Prabhas) के पास कई बिग बजट प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं। एक्टर इन दिनों अपनी नई फिल्म द विंटेज किंग को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म में एक्टर विटेंज किंग के किरदार में नजर आएंगे। ये एक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन मारुती कर रहे हैं।
Prabhas (credit pic: instagram)
साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) मारुति के साथ अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। ये एक पैन इंडिया फिल्म है। मारुति और प्रभास को साथ में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है। मारुति अपने फैंस को कभी निराश नहीं करते हैं। ये एक कॉमेडी फिल्म होगी। मारुति की इस फिल्म का नाम द विंटेज किंग है। मारुति को कॉमेडी का किंग माना जाता हैं।
ये भी पढ़ें- RRKPK Box Office Collection: रणवीर- आलिया की फिल्म 100 करोड़ के कल्ब में हुई शामिल, जानें 10वें दिन की कमाई
वहीं, प्रभास अभी तक एक्शन अवतार में नजर आए। कॉमेडी फिल्म में उन्हें देखना दर्शकों के लिए अलग अनुभव होगा। प्रभास स्क्रीन पर विंटेज किंग की भूमिका निभाएंगे। फिल्म में उनका काफी यूनिक अवतार होगा। ये एक हॉरर कॉमेडी मूवी है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ गई है।
द विंटेज किंग में आएंगे नजर
इस फिल्म में प्रभास के साथ संजय दत्त भी मुख्य भूमिका में होगा। इसके अलावा इस फिल्म में रिद्धि कुमार और मालविका मोहनन लीड एक्ट्रेसेस का किरदार निभाएंगी। एक्टर ने इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म का काफी काफी हाई है। मेकर्स फिल्म के निर्माण में कोई कमी नहीं चाहते हैं। अगले साल ये फिल्म फ्लोर पर आएगी। एक्टर की अपकमिंग फिल्म सालार और Kalki 2898 AD को लेकर बज बना हुआ है। मेकर्स ने इन दोनों फिल्मों के टीजर रिलीज हो चुके हैं। फैंस इन फिल्मों के रिलीज का ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited