Pathaan ने मारी 800 करोड़ क्लब में एंट्री तो Prakash Raj बोले, 'Boycott गैंग सिर्फ भौंकता है...'

Prakash Raj on Pathaan Success: अभिनेता प्रकाश राज (Prakash Raj) ने फिल्म पठान (Pathaan) की सफलता पर बात करते हुए कहा है कि बायकॉट गैंग बस भौंकता रहता है। अगर इस गैंग में इतना दम होता तो प्रधानमंत्री मोदी पर बनी फिल्म को हिट करा लेता लेकिन ऐसा नहीं हुआ। प्रकाश राज का बयान कई लोगों को चुभ रहा है।

Pathaan ने मारी 800 करोड़ क्लब में एंट्री तो Prakash Raj बोले, 'Boycott गैंग सिर्फ भौंकता है...'

Pathaan ने मारी 800 करोड़ क्लब में एंट्री तो Prakash Raj बोले, 'Boycott गैंग सिर्फ भौंकता है...'

Prakash Raj on Pathaan Success: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पठान (Pathaan) जब सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, तब इसका लोगों ने जमकर विरोध किया। फिल्म पठान के विवादित गाने बेशरम रंग को लेकर लोग सड़कों पर थे और एक वक्त तो ऐसा लग रहा था कि यह मूवी सिनेमाघरों में कदम भी नहीं रख पाएगी। हालांकि शाहरुख खान की सूझबूझ ने फिल्म पठान को न केवल स्मूद रिलीज दिलाई बल्कि बॉक्स ऑफिस पर यह 800 करोड़ का आंकड़ा भी कर चुकी है। फिल्म पठान की बम्पर कमाई देख बॉलीवुडवालों के चेहरों पर मुस्कुराहट है। ट्रेड एक्सपर्ट्स भी पठान की सफलता का जश्न मना रहे हैं क्योंकि लम्बे समय के बाद बॉलीवुड की किसी फिल्म ने इतनी शानदार कमाई की है।

फिल्म पठान की बम्पर सफलता देख प्रकाश राज (Prakash Raj) काफी खुश हैं क्योंकि वो हमेशा से बायकॉट गैंग के खिलाफ रहे हैं। प्रकाश राज ने एक इवेंट पर बायकॉट गैंग को फिर से खरी-खोटी सुनाई है और कहा है कि ये लोग बस भौंकते हैं, इनमें काटने का दम नहीं है। प्रकाश राज के अनुसार, 'ये लोग पठान बैन करना चाहते थे। पठान ने 700 करोड़ रुपये कमा डाले हैं। जो बेवकूफ पठान बैन करने की सोच रहे थे, वो मोदी की फिल्म की कमाई 300 करोड़ से ज्यादा नहीं बढ़ा पाए। ये लोग बस भौंकते हैं, इनमें काटने का दम नहीं। ये लोग बस चिल्लाते रहेंगे।'

फिल्म पठान की बात करें तो इसे देश के साथ-साथ दुनियाभर में अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म पठान ने विदेशों में भी जमकर कमाई की है, जिसकी मदद से इसकी कुल कमाई 850 करोड़ के पार निकल गई है। अगर फिल्म को विदेशों में इतना अच्छा रिस्पांस नहीं मिलता तो पठान की कमाई 850 के पार नहीं निकल पाती। फिल्म में शाहरुख खान लम्बे वक्त के बाद एक्शन करते दिखे हैं, जिस कारण भी लोग पठान पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited