प्रतीक स्मिता पाटिल ने पिता राज बब्बर का सरनेम हटाने पर तोड़ी चुप्पी, बोले 'वो शख्स कभी मेरी जिंदगी...'

Prateik on dropping Raj Babbar's name: बॉलीवुड कलाकार प्रतीक (Prateik Babbar) ने इंडस्ट्री में हंगामा मचा रखा है। प्रतीक ने अपने नाम से पिता राज बब्बर (Raj Babbar) का सरनेम हटाकर लोगों को चौंका दिया है। पिता के सरनेम की तरह प्रतीक ने मां स्मिता पाटिल (Smita Patil) का सरनेम लगाया है। प्रतीक ने इस पूरे मसले पर पहली बार चुप्पी भी तोड़ी है और कहा है कि उन्हें दुष्‍परिणाम की चिंता नहीं है।

P

P

Prateik on dropping Raj Babbar's name: बॉलीवुड कलाकार प्रतीक स्मिता पाटिल (Prateik Smita Patil) जिन्हें हम अब तक प्रतीक बब्बर के नाम से जानते हैं, उन्होंने अपने पिता राज बब्बर (Raj Babbar) का सरनेम हटाकर मां स्मिता पाटिल (Smita Patil) का सरनेम लगाया है। प्रतीक स्मिता पाटिल ने ऐसा करके पूरी इंडस्ट्री और फैंस को हिलाकर रख दिया है और सभी के दिमाग में ये सवाल है कि आखिरकार किस बात से खफा होकर उन्होंने ऐसा कदम उठाया है? प्रतीक स्मिता पाटिल ने इस पूरे मसले पर टाइम्स ऑफ इंडिया से बात की है और कहा है कि उन्होंने ये बहुत सोच समझकर किया है और उन्हें किसी भी दुष्परिणाम की चिंता नहीं है।

प्रतीक स्मिता पाटिल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मुझे किसी भी दुष्परिणाम की चिंता नहीं है। मैं बस इस वक्त केवल अपने बारे में सोच रहा हूं क्योंकि जब मैं अपने नाम के साथ बब्बर सुनता हूं तो मुझे अच्छा नहीं लगता है। मैं पूरी तरह से अपनी मां स्मिता पाटिल के नाम के साथ जुड़ना चाहता हूं। मैं उन्हीं की विरासत को आगे बढ़ाना चाहता हूं। मैं अपनी मां की तरह ही हूं न कि अपने पिता की तरह।'

प्रतीक स्मिता पाटिल ने वैलेंटाइन के दिन प्रिया के साथ शादी की थी। इस मौके पर उन्होंने अपने पिता राज बब्बर और बाकी परिवार के सदस्यों को नहीं बुलाया था। प्रतीक और उनकी पत्नी प्रिया ने इस बारे में बात करते हुए कहा है, 'वो परिवार कभी भी साथ में था ही नहीं। प्रतीक के पिता उनकी जिंदगी में कभी भी नहीं थे। मुझे यही समझ नहीं आ रहा है कि ये सवाल ही क्यों पूछा जाता है।'

प्रिया ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, 'मैं चाहती हूं कि लोग कुछ साल पहले जाएं और पुराने इंटरव्यूज पढ़ें। लोगों को पता चलना चाहिए कि प्रतीक के साथ क्या-क्या हुआ है। मैं और प्रतीक शांत थे क्योंकि हम बड़ों का सम्मान करते हैं।' राज बब्बर की तरफ से अभी तक इस मामले पर कोई बयान नहीं आया है। देखना होगा कि प्रतीक की बयानबाजी पर राज बब्बर कैसे रिएक्ट करते हैं और इस मुद्दे को कैसे संभालते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited