होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

प्रीति जिंटा ने होली पिक्स में छुपाया बच्चों का चेहरा, लोगों ने किया ट्रोल तो बोलीं 'मैं उनका बचपन बचाना...'

Preity Zinta hides children faces: बॉलीवुड अदाकारा प्रीति जिंटा (Preity Zinta) हाल ही में फैंस के साथ होली की तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उन्होंने अपने बच्चों के चेहरे छुपा दिए। फैंस ने तस्वीर के नीचे कमेंट करके उनसे सवाल पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो अदाकारा ने मजेदार जवाब देते हुए सबकी बोलती बंद कर दी।

Preity ZintaPreity ZintaPreity Zinta
Preity Zinta

Preity Zinta hides children faces: सोशल मीडिया के जमाने में बॉलीवुड सितारों के बच्चे बाद में पैदा होते हैं और उनकी तस्वीरें पहले से आना शुरू हो जाती हैं। फैंस AI के जरिए माता-पिता की तस्वीरें मिक्स करके बच्चों का चेहरा प्रिडिक्ट करने लगते हैं और जब बच्चे पैदा हो जाते हैं तो फिर उनकी तस्वीरें देखना फैंस हक समझते हैं। अदाकारा प्रीति जिंटा (Preity Zinta) फैंस की इस सोच से इत्तेफाक नहीं रखती हैं, जिस कारण वो अपने बच्चों को सोशल मीडिया से दूर ही रखती हैं। प्रीति जिंटा ने होली पर अपने दोनों बच्चों जय और जिया की तस्वीरें शेयर की लेकिन उनके चेहरे छुपा दिए। फैंस को प्रीति जिंटा का ये फैसला थोड़ा अटपटा लगा और उन्हें ट्रोल करने लगे।

एक ट्रोल ने प्रीति जिंटा की तस्वीर के नीचे कमेंट में लिखा, 'आपने तस्वीरें शेयर ही क्यों की हैं... अगर बच्चों के चेहरे नहीं दिखाने थे तो फिर उनकी तस्वीरें ही न शेयर करतीं।' वहीं दूसरे ट्रोल ने लिखा, 'ये क्या बात हुई... अगर हम उनका चेहरा देख लेते तो कौन सा उन्हें नजर लग जाती। हम आपको पसंद करते हैं आपके बच्चे देखने का भी हक हमें नहीं है?'

अदाकारा प्रीति जिंटा (Preity Zinta News) ने बहुत ही शालीनता से इन ट्रोल्स को सुना और ऐसा करारा जवाब दिया कि उनकी बोलती बंद हो गई। प्रीति जिंटा ने इन कमेंट्स के नीचे लिखा है, 'मैं एंटरटेनमेंट की दुनिया से ताल्लुक रखती हूं न कि मेरे बच्चे.... मैं इन्हें सामान्य जिंदगी देना चाहती हूं और इन्हें इनका चाइल्डहुड एन्जॉय करने देना चाहता हूं। जब ये बड़े हो जाएंगे तो लोगों के सामने आएंगे ही और उसके बाद रब इनका ख्याल रखेगा।' प्रीति जिंटा के इस फैसले की कई लोग तारीफ भी कर रहे हैं क्योंकि हमने देखा है कि तैमूर और जेह की तस्वीरें सामने आने के बाद इन बच्चों के लिए मीडिया में किस कदर दीवानगी थी। सैफ-करीना को मीडिया से कहना पड़ गया कि वो बच्चों की तस्वीरें लेने के खिलाफ नहीं हैं लेकिन उन्हें कुछ समय थोड़ा छोड़ दिया करें।

End Of Feed