लॉस एंजिल्स में सेफ है प्रीति जिंटा का परिवार, आँखों देखे हाल पर बयां किया दर्द बताया- आसमान से बरस रही है राख

Preity Zinta's House Safe in LA Fire: प्रीति ( Preity Zinta) ने अपने दिल का दर्द व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर एक अपडेट साझा किया है और फैंस को विश्वास दिलाया है कि जंगल की आग के बीच वह और उनका परिवार अभी के लिए सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि धुएं से भरे आसमान से बर्फ की तरह राख गिर रही है

Preity Zinta's House Safe in LA Fire

Preity Zinta's House Safe in LA Fire: अभिनेत्री प्रीति जिंटा( Preity Zinta) शादी के बाद से लॉस एंजिल्स में रह रही है। अपने पति, बच्चों के साथ-साथ वह अपने सास-ससुर के साथ वहाँ रहती है। जब से लॉस एंजिल्स में आग लगने की खबर सामने आई है तभी से प्रीति के फैंस ये जानना चाहते हैं कि अभिनेत्री का परिवार कैसा है वह किस हाल में रह रही है। अब एक्ट्रेस ने फैंस को बताया है कि इन दिनों वहाँ क्या हो रहा है और उनका घर कैसा है।

प्रीति ( Preity Zinta) ने अपने दिल का दर्द व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर एक अपडेट साझा किया है और फैंस को विश्वास दिलाया है कि लॉस एंजिल्स में चल रही विनाशकारी और दिल दहला देने वाली जंगल की आग के बीच वह और उनका परिवार अभी के लिए सुरक्षित हैं। उन्होंने साझा किया , मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा दिन देखूंगी जब आग हमारे आस-पास के इलाकों को तबाह कर देगी।

प्रीति जिंटा ने शेयर किया ट्वीट

End Of Feed