लॉस एंजिल्स में सेफ है प्रीति जिंटा का परिवार, आँखों देखे हाल पर बयां किया दर्द बताया- आसमान से बरस रही है राख
Preity Zinta's House Safe in LA Fire: प्रीति ( Preity Zinta) ने अपने दिल का दर्द व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर एक अपडेट साझा किया है और फैंस को विश्वास दिलाया है कि जंगल की आग के बीच वह और उनका परिवार अभी के लिए सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि धुएं से भरे आसमान से बर्फ की तरह राख गिर रही है
Preity Zinta's House Safe in LA Fire
Preity Zinta's House Safe in LA Fire: अभिनेत्री प्रीति जिंटा( Preity Zinta) शादी के बाद से लॉस एंजिल्स में रह रही है। अपने पति, बच्चों के साथ-साथ वह अपने सास-ससुर के साथ वहाँ रहती है। जब से लॉस एंजिल्स में आग लगने की खबर सामने आई है तभी से प्रीति के फैंस ये जानना चाहते हैं कि अभिनेत्री का परिवार कैसा है वह किस हाल में रह रही है। अब एक्ट्रेस ने फैंस को बताया है कि इन दिनों वहाँ क्या हो रहा है और उनका घर कैसा है।
प्रीति ( Preity Zinta) ने अपने दिल का दर्द व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर एक अपडेट साझा किया है और फैंस को विश्वास दिलाया है कि लॉस एंजिल्स में चल रही विनाशकारी और दिल दहला देने वाली जंगल की आग के बीच वह और उनका परिवार अभी के लिए सुरक्षित हैं। उन्होंने साझा किया , मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा दिन देखूंगी जब आग हमारे आस-पास के इलाकों को तबाह कर देगी।
प्रीति जिंटा ने शेयर किया ट्वीट
प्रीति जिंटा ने एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा, "दोस्तों और परिवारों को या तो सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है या उन्हें हाई अलर्ट पर रखा गया है, धुएं से भरे आसमान से बर्फ की तरह राख गिर रही है और इस बात को लेकर भय और अनिश्चितता है कि अगर हवा शांत नहीं हुई तो क्या होगा, हमारे साथ छोटे बच्चे और दादा-दादी भी हैं। उन्होंने आगे कहा, हमारे आस-पास की तबाही देखकर मैं बहुत दुखी हूँ और भगवान का शुक्रगुज़ार करती हूँ कि हम अभी तक सुरक्षित हैं। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन लोगों के साथ हैं जो विस्थापित हुए हैं और इन आग में अपना सब कुछ खो चुके हैं। उम्मीद है कि हवा जल्द ही शांत हो जाएगी और आग पर काबू पा लिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited