Preity Zinta को दीवार में सिर मारने का करता था मन, बताया दोनों बच्चों के जन्म से पहले काटा था मुश्किल वक्त

Preity Zinta on her IVF Journey: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने सेरोगेसी के जरिए अपने दोनों बच्चों जिया और जय को जन्म दिया है। इससे पहले एक्ट्रेस ने IVF की अपनी जर्नी को लेकर भी बात की है। उन्होंने अपने इस बयान में कई ऐसे खुलासे किए हैं जो सभी को याद रखने चाहिए।

Preity Zinta with her kids

Preity Zinta with her kids. (Image Credit: Instagram)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Preity Zinta on her IVF Journey: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) इन दिनों अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताती नजर आती हैं। उनके दोनों खूबसूरत बच्चों को अभी से ही फैंस का काफी अटेंशन मिलता है। जीन गुडएनफ से शादी क के बाद प्रीति जिंटा ने सरोगेसी के जरिए अपने बच्चों जिया और जय को जन्म दिया है। हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने आईवीएफ के जरिए भी बच्चे पैदा करने की कोशिश की थी, जो नाकामयाब रही। वह समय एक्ट्रेस के लिए काफी मुश्किल था। एक्ट्रेस ने बताया कि उस समय उन्हें ऐसा लग रहा था कि वह अपने सिर को दीवार पर मार रही हैं। यहां सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे प्रीति जिंटा के इस बयान पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- Fact Check: क्या जुड़वा बच्चों को जन्म देंगी Deepika Padukone? बेबीबंप फोटोशूट देखते ही लोगों ने किया दावा, पर कैसे?

IVF को लेकर क्या बोलीं प्रीति जिंटा?

Vogue के साथ हाल ही में बातचीत में प्रीति जिंटा ने आईवीएफ के बारे में खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने कहा कि एक एक्ट्रेस के लिए उसका करियर काफी जरूरी होता है ऐसे में हम भूल जाते हैं कि परिवार भी उतना ही जरूरी है। हालांकि बायोलॉजिकली एक समय होता है फैमिली बढ़ाने का और सभी को यह समझने की जरूरत है। उन्होंने कहा, 'लोग भूल जाते हैं कि महिलाओं के लिए अपने करियर के साथ ही फैमिली भी उतनी ही जरूरी है।' सनी देओल के साथ अब प्रीति जिंटा बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली हैं। वह लाहौर 1947 के लिए भी काफी एक्साइटेड हैं।

एक्ट्रेस ने अपनी इस बातचीत में बताया कि करियर पर ध्यान देते वक्त हमें अपनी फैमिली के बारे में भी सोचना चाहिए और उसी हिसाब से प्लानिंग करनी चाहिए। क्योंकि बाद में पछतावा हो सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited