Priyadarshan संग 7वीं बार Akshay Kumar ने मिलाया हाथ, अब बच जाएगा डूबता हुआ करियर
Akshay Kumar to Reunite With Priyadarshan: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को लेकर खबरें आ रही हैं कि उन्होंने इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर प्रियदर्शन (Priyadarshan) के साथ 7वीं बार हाथ मिला लिया है। अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की ये फिल्म किसी का रीमेक नहीं होगी। इस फिल्म के लिए अब फैन्स भी बेताब हैं।
Priyadarshan and Akshay Kumar
Akshay Kumar to Reunite With Priyadarshan: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने मशहूर डायरेक्टर प्रियदर्शन (Priyadarshan) के साथ कई कॉमेडी फिल्मों में काम किया है। बीते कई सालों में दोनों 6 फिल्मों में साथ में काम कर चुके हैं और साथ में उनकी आखिरी फिल्म 'खट्टा-मीठा' थी, जो 2010 में रिलीज हुई थी। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके अनुसार लगभग 14 सालों के बाद अक्षय कुमार और प्रियदर्शन एक नई फिल्म के लिए साथ आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि यह फिल्म कोई रीमेक या सीक्वल नहीं होगी बल्कि एक ओरिजिनल स्क्रिप्ट है।संबंधित खबरें
ईटाइम्स को प्रियदर्शन ने बताया कि अक्षय के साथ मेरी फिल्म रीमेक नहीं है। यह एक ताजा आईडिया है और स्क्रिप्ट मेरी नहीं है। यह स्क्रिप्ट एकता कपूर द्वारा दी गई है। यह भूल भुलैया नहीं है लेकिन यह एक हॉरर कॉमेडी होगी। मैं 'भूल भुलैया' को ह्यूमर के साथ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर कहूंगा। यह किसी फिल्म का सीक्वल नहीं है। यह फिल्म इस साल अक्टूबर में शुरू कर दी जाएगी। फैन्स भी अब डायरेक्टर और एक्टर की इस हिट को एक साथ देखने के लिए बेताब हैं।संबंधित खबरें
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार के पास इस समय कई प्रोजेक्ट हैं। हाल ही में उन्होंने टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का टीजर जारी किया था। फिल्म इस साल ईद के खास मौके पर रिलीज होगी। फिल्म में मानुषी छिल्लर और सोनाक्षी सिन्हा सहित कई एक्टर्स लीड रोल में दिखाई देंगे। आखिरी बार अक्षय कुमार को फिल्म 'मिशन रानीगंज' में देखा गया थासंबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Lalit Kumar author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited